Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

हिमेश रेशमिया ने सालों पहले दिवंगत सिंगर और आशा भोसले के पति आरडी बरमन पर एक ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जिससे आशा काफी नाराज हुई थीं. उन्होंने सरेआम अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए हिमेश को थप्पड़ मारने की बात कही थी. अ…और पढ़ें

हिमेश रेशमिया के कमेंट पर भड़की थीं आशा भोसले, थप्पड़ मारने की कह दी थी बात, अब बरसों बाद कंपोजर ने किया रिएक्ट

हिमेश रेशमिया ने आशा भोसले से माफी मांगी.

नई दिल्ली.  म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया के गाने सुपरहिट हैं. आज म्यूजिक इंडस्ट्री में वो एक जानी-मानी हस्ती हैं, लेकिन करियर की शुरुआत में उनके गानों की काफी आलोचना होती थी. कई लोग ये कहकर उनके गानों की आलोचना करते थे कि वो नाक से गाते हैं. हिमेश ने अपने बचाव में दिवंगत सिंगर आरडी बरमन को लेकर एक ऐसी टिप्पणी कर दी थी जिसकी वजह से उन्हें आशा भोसले के गुस्से के शिकार होना पड़ा था.

आरडी बरमन की पत्नी और उनके साथ लंबे समय तक काम करने वाली आशा भोसले ने कहा था कि हिमेश को उनके कमेंट के लिए थप्पड़ मारना चाहिए. अब कई साल बाद हिमेश रेशमिया ने आशा भोसले के उस कमेंट पर रिएक्ट करते हुए उनसे माफी मांगी.

हिमेश रेशमिया ने आशा भोसले से मांगी माफी
रेडियो नशा के साथ बातचीत के दौरान हिमेश रेशमिया कहते हैं कि आशा भोसले सही थीं और वो अपनी गलती के लिए माफी मांगते हैं. 51 साल के सिंगर अपने कमेंट के पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए बताते हैं, ‘हम लाइव शो कर रहे थे. सभी को गाने बहुत पसंद आ रहे थे, लेकिन कुछ लोगों का मानना था कि मैं नाक से गाता हूं. आज, क्योंकि मैं बहुत सफल हूं, मैं कह सकता हूं कि हां, मैं नाक से गाता हूं और किसी को बुरा नहीं लगेगा. लेकिन जब मेरे पहले 5-6 गाने रिलीज हुए, जो हिट थे, तो कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की और उन्हें नाक से गाय.ा हुआ गाना कहा. इसका जवाब देने के लिए मैं कह रहा था कि यह हाई-पिच है, मैंने अपनी हाई-पिच आवाज का बचाव किया, जिसे वे नाक से गाना कह रहे थे’.

सिंगर-म्यूजिक डायरेक्टर और एक्टर आगे कहते हैं, ‘मैंने अपना बचाव करते हुए कह दिया था कि आरडी बरमन भी नाक से गाते हैं. आशा भोसले को मेरी वो बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी थी और उन्होंने कह दिया था कि मुझे थप्पड़ मारना चाहिए. लेकिन मैं मानता हूं कि मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए और मैं मान लेता कि मैं नाक से गाता हूं तो बात वहीं खत्म हो जाती’.

1980 में आशा भोसले-आरडी बरमन ने की थी शादी
आशा भोसले और आरडी बरमन की जोड़ी हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे आइकॉनिक जोड़ी थी. दोनों ने साथ में कई सुपरहिट गाने दिए थे. दोनों की प्रोफेशनल लाइफ का तालमेल पर्सनल लाइफ में भी रहा. साल 1980 में कपल शादी के बंधन में बंधा था और ये दोनों ही सिंगर्स की दूसरी शादी थी.

homeentertainment

हिमेश रेशमिया के कमेंट पर भड़की थीं आशा भोसले, थप्पड़ मारने की कह दी थी बात

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment