Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Sona Mahapatra Slams Salman Khan: सोना महापात्रा ने सलमान खान की जमकर आलोचना की. सिंगर ने सलमान खान के उस बयान पर रिएक्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने और रश्मिका मंदान के बीच उम्र में 31 साल के अंतर को लेकर अपन…और पढ़ें

‘हीरोइन और हीरोइन के बाप को…’, सलमान खान के किस बयान पर भड़क उठीं सोना महापात्रा? सिंगर ने लगाई फटकार

सोना महापात्रा ने की सलमान खान की आलोचना.

हाइलाइट्स

  • सोना महापात्रा ने की सलमान खान की आलोचना.
  • सलमान ने रश्मिका संग उम्र के अंतर पर दिया था बयान.
  • सोना ने सलमान को टॉक्सिक मर्दानगी का भाई कहा.

नई दिल्ली. बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. अब उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान पर निशाना साधा है और अपना गुस्सा जाहिर किया है. सोना ने सलमान के उस बयान पर अपनी भड़ास निकाली है, जिसमें उन्होंने ‘सिकंदर’ फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ अपने 31 साल के उम्र के फासले पर रिएक्ट किया था. सलमान खान ने कहा था कि जब हीरोइन और उनके पिता को कोई दिक्कत नहीं है, तो बाकियों को क्यों परेशान हो रही है.

सोना महापात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सलमाान खान की उन बातों की जमकर आलोचना की. यहां तक कि सिंगर में सलमान खान को ‘टॉक्सिक मर्दानगी का भाई’ तक कह दिया. सोना महापात्रा ने पोस्ट किया, ‘हीरोइन और हीरोइन के बाप को कोई समस्या नहीं है, तो जब इनकी शादी हो जाएगी और परमिशन, अपनी लीडिंग लेडी से उम्र में 31 साल के अंतर के सवाल पर ये कैसा कचरा जवाब है. भाई की टॉक्सिक मर्दानगी और पितृसत्तामक सोच को यह एहसास नहीं है कि भारत बदल चुका है.’



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment