Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Hair Care Mistakes: बालों की देखभाल को लेकर कई तरह की गलत धारणाएं लोगों के दिमाग में बैठी हुई हैं. इन्हें सच मानकर लोग बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बालों को लेकर कुछ बातें सभी को जरूर जान लेनी चाहिए.

हेयर केयर को लेकर इन 5 बातों पर बिल्कुल न करें यकीन, वरना बालों की समस्याओं का हो जाएंगे शिकार

बालों की केयर को लेकर लोगों के बीच कई गलतफहमी भी हैं.

हाइलाइट्स

  • रोजाना बाल धोना नुकसानदायक नहीं होता है.
  • सफेद बाल काटने से और बाल सफेद नहीं होते.
  • हेल्दी बालों के लिए रातभर तेल लगाना जरूरी नहीं.
Hair Care Myths and Facts: हर किसी की चाहत खूबसूरत और घने बालों की होती है. बाल हमारी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने का काम करते हैं. हालांकि आजकल गंजेपन और हेयर फॉल की समस्या तेजी से बढ़ रही है और लोग इनसे बचने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. इंटरनेट पर हेयर केयर को लेकर कई गलत चीजें (myths) बताई जाती हैं, जिनकी वजह से लोग परेशान रहते हैं. हेयर केयर को लेकर कुछ बातें पूरी तरह गलत होती हैं, लेकिन लोग उन्हें सच मान बैठते हैं. आपको ऐसे 5 मिथ्स के बारे में बता रहे हैं, जिन पर आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं करना चाहिए.

Myth – रोजाना बाल धोना नुकसानदायक होता है !

Fact – लोगों के बीच सबसे बड़ी गलतफहमी यह है कि रोज बाल धोने से बाल झड़ने लगते हैं या ड्राई हो जाते हैं. जबकि सच यह है कि अगर आपके स्कैल्प पर ज्यादा तेल या पसीना आता है, तो रोज हल्के शैम्पू से बाल धोना फायदेमंद हो सकता है. हालांकि शैम्पू का चुनाव बालों के टाइप के अनुसार करें. ड्राई हेयर के लिए माइल्ड या सल्फेट-फ्री शैम्पू बेहतर होता है.

Myth: सफेद बाल काटने से और बाल सफेद हो जाते हैं !

Fact – यह सिर्फ एक भ्रम है. सफेद बाल काटने या उखाड़ने से ज्यादा बाल सफेद नहीं होते हैं. बालों का रंग जड़ों में बनता है और अगर पिगमेंटेशन की समस्या है या उम्र के कारण बाल सफेद हो रहे हैं, तो वे अपनी रफ्तार से ही सफेद होंगे. सफेद बाल को काटने या न काटने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. हालांकि बार-बार बाल उखाड़ने से स्कैल्प को नुकसान हो सकता है.

Myth – हेयर ऑइलिंग रातभर करना जरूरी है !

Fact – तेल लगाना फायदेमंद जरूर है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि उसे पूरी रात छोड़ना पड़े. दरअसल ज्यादा देर तक तेल छोड़ने से स्कैल्प पर धूल और गंदगी जम सकती है, जिससे पिंपल्स या जलन हो सकती है. बेहतर होगा कि आप बालों में तेल लगाने के बाद 1 से 2 घंटे के भीतर शैम्पू से साफ कर लें.

Myth – बालों को बार-बार कंघी करने से वे ज्यादा चमकदार होते हैं !

Fact – बहुत ज्यादा कंघी करने से बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं और बाल टूट सकते हैं. यह भी स्कैल्प पर अनावश्यक खिंचाव पैदा करता है. बालों को सुलझाना जरूरी है, लेकिन जरूरत से ज्यादा ब्रशिंग नुकसानदायक हो सकती है. बालों को ब्रश करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. हर वक्त कंघी करने से बालों को नुकसान हो सकता है.

Myth – बालों की ट्रिमिंग से बाल तेजी से बढ़ते हैं !

Fact – ट्रिमिंग बालों को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है, लेकिन इससे बालों की ग्रोथ स्पीड नहीं बढ़ती है. बालों की लंबाई स्कैल्प से नियंत्रित होती है, न कि किनारों से. ट्रिमिंग केवल स्प्लिट एंड्स यानी दोमुंहे बालों को हटाने में मदद करती है. इससे बाल देखने में हेल्दी लगते हैं, लेकिन इससे ग्रोथ नहीं बढ़ती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

हेयर केयर को लेकर इन 5 बातों पर न करें यकीन, वरना समस्याओं का होंगे शिकार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment