Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Best laptops under 40000: अगर आप अपने ल‍िए लैपटॉप खरीदने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं और आपका बजट 40000 है तो ये लैपटॉप खरीद लें. ये परफॉर्मेंस में भारी और दाम में हल्‍के हैं. आपको जरूर पसंद आएंगे.

हेवी टास्‍क करने के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये Budget Laptop, पफॉरमेंस में दमदार और दाम में हल्‍के

40 हजार से कम दाम में लैपटॉप

नई द‍िल्‍ली. मोबाइल की तरह ही लैपटॉप खरीदने से पहले भी कई चीजों के बारे में सोच लेना चाह‍िए. ताक‍ि बाद में पछताना ना पड़े. दरअसल, जब भी आप लैपटॉप खरीदने के बारे में सोचते हैं और क‍िसी एक्‍सपर्ट से पूछते हैं क‍ि आपके ल‍िए सबसे अच्‍छा लैपटॉप कौन सा रहेगा? तो जवाब देने से पहले एक्‍सपर्ट आपसे दो बातें पूछेंगे- पहला ये क‍ि आपका बजट क्‍या है और दूसरा ये क‍ि आपको क‍िस काम के ल‍िए लैपटॉप लेना है? लैपटॉप लेने के ल‍िए ये दोनों ही सवाल जरूरी हैं.

तो अगर आपका बजट 40000 रुपये है और इस दाम में आप कोई ऐसा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं जो इस क‍िफायती कीमत पर भी हाई परफॉर्मेंस दे. आप चाहे जो भी काम करते हों, चाहे स्‍टूडेंट हैं या नौकरी करते हैं या कोई कैजुअल लैपटॉप यूजर हैं, आप सभी के ल‍िए यहां द‍िये गए लैपटॉप बेस्‍ट हैं. आप इनका इस्‍तेमाल गेम‍िंग से लेकर हेवी वर्क तक के ल‍िए इस्‍तेमाल कर सकते हैं. ये लैपटॉप क‍िफायती जरूर हैं, लेक‍िन ये क्‍वाल‍िटी से समझौता नहीं करते. आइये उन लैपटॉप्‍स की ल‍िस्‍ट देखते हैं, जो पावरफुल परफॉर्मेंस देते हैं और ज‍िनकी कीमत बेहद क‍िफायती है.

यह भी पढ़ें : Nothing Phone 2a पर आया कई हजार का ड‍िस्‍काउंट, ये प्‍लेटफॉर्म दे रहा ऑफर लूट लो

40,000 से कम दाम में म‍िल रहे ये दमदार लैपटॉप 

1. HP का AMD Ryzen 3 5300U लैपटॉप पहले स्‍थान पर आता है. इसमें 15.6 इंच की FHD स्‍क्रीन म‍िलेगी. साथ ही 8GB DDR4, 512GB SSD, AMD रेडऑन ग्राफ‍िक्‍स जैसे फीचर म‍िलेंगे. ये लैपटॉप बहुत ही पतला और हल्‍का है. आपको अमेजन से 31490 रुपये में म‍िल जाएगा.

2. Acer का Aspire Lite 12th Gen Intel Core i3-1215U लैपटॉप एक प्रीमियम लुक वाला मेटल लैपटॉप है, जो 8GB RAM/512GB SSD के साथ आता है. Windows 11 आधार‍ित इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल HD ड‍िस्‍पले है. अमेजन से इसे 30930 रुपये में इसे खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें : iPhone के दीवानों, आ रहा है सबसे सस्ता हैंडसेट; AI फीचर और बहुत कुछ है नया

3. Lenovo का IdeaPad Slim 3 लैपटॉप भी आप ले सकते हैं. ये 12th जेन इंटेल कोर i3-1215U आधार‍ित लैपटॉप है. ये बहुत ही कॉम्‍पैक्‍ट लैपटॉप है, ज‍िसकी स्‍क्रीन 14 इंच है. यानी आप इसे अपने बैग में या पर्स में रखकर आसानी से कहीं जा सकते हैं. ये काफी हल्‍का और पतला लैपटॉप है. अमेजन पर ये लैपटॉप 37500 रुपये में उपब्‍ध है.

4. Dell का Windows 11 होम वाले लैपटॉप में इंटेल कोर i3-1215U प्रोसेसर है. ये 12Th जेन लैपटॉप है. इसमें 8GB RAM, 512GB SSD स्‍टोरेज और FHD स्‍क्रीन म‍िल रही है. ये लैपटॉप अमेजन पर 32000 रुपये में अवेलेबल है.

5. ASUS का Vivobook 15 लैपटॉप भी जोरदार है. इसमें Intel Core i3-1215U प्रोसेसर के साथ 15.6 इंच की FHD स्‍क्रीन म‍िल रही है. 8GB RAM, 512GB SSD, Intel UHD ग्राफ‍िक के साथ ये लैपटॉप जबरदस्‍त परफॉर्मेंस वाला है. इसे आप अमेजन से 32990 रुपये में खरीद सकते हैं.

hometech

हेवी टास्‍क करने के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये Budget Laptop, पफॉरमेंस में हैं दमदार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment