Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. ऋषि कपूर बॉलीवुड के सबसे गुस्सैल एक्टर्स में से एक रहें. उन्हें कब कौन सी बात बुरी लग जाए और गुस्सा कब उनकी नाक में आकर बैठ जाए ये कहना उनके खासके लिए मुश्किल होता था. बेटे रणबीर कपूर, भतीजी करिश्मा कपूर, अनुराग कश्यप, कंगना रनौत, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन के साथ-साथ सलमान खान तक के पंगों से दुनिया वाकिफ है. क्या आप जानते हैं वो अपनी न्यूट्रिशनिस्ट को भी लाल-पीली आंखें दिखा दिया करते थे.

ऋषि कपूर को दुनिया से विदा लिए पूरे पांच साल हो गए हैं. लेकिन उनकी यादें आज भी जिंदा हैं. उनकी फिल्में और ज़िंदगी से जुड़ी यादें आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं. एक्टिंग में माहिर ऋषि कपूर अपनी बेबाकी और बिंदास स्वभाव के लिए भी जाने जाते थे. वो सोशल मीडिया से लेकर निजी जिंदगी तक हर बात पर खुलकर राय रखते थे. लेकिन वो मूडी थे.

शाकाहारी खाना देकर लाल-पीले हो जाते थे ऋषि कपूर
ऐसा ही एक किस्सा उनकी न्यूट्रिशनिस्ट ख्याति रूपानी ने किया था. जो लीलावती हॉस्पिटल में ऋषि कपूर के लिए डाइट चार्ट संभाल रही थीं. उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर खाने को लेकर काफी संजीदा थे और जब हॉस्पिटल में उन्हें शुद्ध शाकाहारी खाना परोसा जाता था, जिसको देखकर वो नाखुश हो जाते थे.

नॉन वेज खाने के थे शौकीन थी ऋषि
ख्याति ने कहा, ‘लीलावती एक वेजिटेरियन हॉस्पिटल है. वहां अंडे तक नहीं दिए जाते. ऋषि जी को नॉन वेज खाना बेहद पसंद था, इसलिए उन्हें जब भी वेजिटेरियन डाइट दी जाती, वो चिढ़ जाते थे. मैंने उनकी पसंद के मुताबिक चीज़ें एडजस्ट करने की कोशिश की, लेकिन लगता था जैसे वो जान-बूझकर चिढ़ते हों.’

कभी-कभी बहुत रूड भी हो जाते थे ऋषि कपूर
उन्होंने आगे बताया, ‘वो उन क्लाइंट्स में से थे जो अक्सर नाखुश रहते थे और कभी-कभी बहुत रूड भी हो जाते थे. उनकी पत्नी नीतू अकसर कहती थीं , ‘इनको मत दो गुलाब जामुन. इन्हें ये पसंद नहीं.’

चेहरे पर झलकता था गुस्सा
हालांकि, ख्याति मानती हैं कि ऋषि कपूर के स्वभाव में भले ही गुस्सा झलकता था. लेकिन वो दिल से बुरे नहीं थे. शायद वो अस्पताल के माहौल और अपनी पसंद की चीजों से दूर होने की वजह से ऐसा महसूस करते थे.

मां ने पापा की लाइफस्टाइल को किया मैनेज
रणबीर कपूर पहले कह चुके हैं कि उनके पापा खाने के शौकीन थे और उनमें भी ऐसे ही गुण हैं, लेकिन उनकी मां नीतू ने यह सुनिश्चित किया है कि उनकी जीवनशैली स्वस्थ हो. उन्होंने हमेशा हमारे दिमाग में यह बात रखी है कि आपको स्वस्थ और फिट रहना है, अपने परिवार को देखो, उनके पास बहुत सारी समस्याएं और बीमारियां हैं.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment