Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:


वृंदावन के प्रियाकांत जू मंदिर में भक्तों ने फूलों, लट्ठमार और रंगों की होली का आनंद लिया. देवकीनंदन महाराज के भजनों पर श्रद्धालु झूमे, हाइड्रोलिक पिचकारी से रंग बरसे, और लड्डू-जलेबी की होली खेली गई. विदेशी भ…और पढ़ें

X

होली का महाकुंभ…वृंदावन में गुलाल, फूलों और भक्ति की रंगीन बरसात!

प्रियाकांतजु मंदिर में बिखरे होली के अनेक रंग 

निर्मल कुमार राजपूत/ मथुरा- ब्रज मंडल में होली का उल्लास चरम पर है. हर कोई अबीर-गुलाल और रंगों में रंगा हुआ है. ठाकुर श्री प्रियाकांत जू मंदिर में ब्रज की सातों प्रकार की होली खेली गई. भक्तों से खचाखच भरे मंदिर प्रांगण में जब हाइड्रोलिक पिचकारी से टेसू का रंग बरसा तो पूरा वातावरण भक्ति और उमंग से सराबोर हो गया. भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन महाराज के साथ श्रद्धालु-शिष्यों ने इस उत्सव का भरपूर आनंद लिया.

भक्तों ने फूलों और लठमार होली का लिया आनंद
प्रियाकांत जू मंदिर में इस बार होली महोत्सव का नजारा बेहद खास था. छटीकरा मार्ग स्थित मंदिर में जब हाइड्रोलिक पिचकारी से रंगों की वर्षा हुई तो श्रद्धालु झूम उठे. टेसू श्रद्धालुओं ने नृत्य किया और फूलों की होली, लठमार होली और अबीर-गुलाल होली का अद्भुत अनुभव लिया.

भजनों पर झूमे श्रद्धालु
मंदिर प्रांगण में आयोजित होली महोत्सव में भक्ति रस का रंग भी खूब बिखरा. देवकीनंदन महाराज ने जब ‘ब्रज में होरी रे रसिया…’ और ‘तोय सौं कन्हैया, मोय रंग मत डारो…’ जैसे भजन गाए तो श्रद्धालु भक्ति भाव में झूम उठे. इस बीच श्री राधा-कृष्ण स्वरूपों पर फूलों की वर्षा कर भक्तों ने फूलों की होली खेली.

श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था
भक्तों के लिए इस पावन अवसर पर लड्डू और जलेबी की होली का आयोजन भी किया गया. श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाने के लिए विशेष उत्साह दिखाया और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.

विदेशियों पर भी चढ़ा ब्रज की होली का रंग
प्रियाकांत जू मंदिर में विदेशी श्रद्धालु भी इस उत्सव का आनंद लेने पहुंचे. रंगों में सराबोर विदेशी भक्तों ने भी भजन संध्या पर थिरकते हुए ब्रज की होली का अद्भुत अनुभव लिया.

प्रेम और भाईचारे का संदेश देती ब्रज की होली
देवकीनंदन महाराज ने होली को प्रेम और भाईचारे का पर्व बताते हुए कहा कि यह त्योहार हमें सभी भेदभाव मिटाकर एक-दूसरे के साथ प्रेमपूर्वक रहने की सीख देता है. वृंदावन की यह होली सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि स्नेह, उल्लास और भक्ति का संगम है.

homeuttar-pradesh

होली का महाकुंभ…वृंदावन में गुलाल, फूलों और भक्ति की रंगीन बरसात!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment