Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Skin and hair care tips after Holi: होली के बाद त्वचा और बालों की देखभाल के लिए हल्के क्लिंजर, नेचुरल स्क्रब और मास्क का उपयोग करें. बालों को ठंडे पानी से धोएं और माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें. हीट स्टाइलिंग स…और पढ़ें

होली खेलने के बाद त्वचा और बालों से रंग हटाने के लिए न करें ये गलतियां, फॉलो करें एक्सपर्ट की ये सलाह

होली के बाद त्वचा को मॉइश्चराइज करने से त्वचा की नमी बनी रहती है.

Skin and hair care after holi: होली के केमिकल कलर इतने जिद्दी और हानिकारक होते हैं कि इन्हें सही से त्वचा और बालों से न छुड़ाया जाए तो काफी नुकसान हो सकता है. जिनकी स्किन काफी संवेदनशील होती है, उनके लिए ये होली के रंग अनहेल्दी होते हैं. इसमें लेड होता है, जो स्किन को पोर्स में घुस सकते हैं. स्किन पर खुजली, जलन, लाल चकत्ते, दाने आदि निकल सकते हैं. बालों और स्कैल्प को भी काफी नुकसान हो सकता है, यदि इन रंगों को सही से ना निकाला जाए. यदि आपने होली खेल ली है तो सबसे बड़ी टेंशन वाली बात इन रंगों को साफ करना होता है. कुछ लोग तो साबुन, तौलिए से इतना चेहरा रगड़ लेते हैं कि स्किन छिल जाती है. आप ये ना करें और यहां बताए टिप्स को ट्राई करके होली के रंग को त्वचा और बालों से हटाने की कोशिश करें.

होली के बाद त्वचा की देखभाल करने के टिप्स

हल्के क्लिंजर से चेहरा धोएं- शार्वा क्लिनिक, पीतमपुरा और रोहिणी, दिल्ली में फेसियल कॉस्मेटिक और एस्थेटिक सर्जन डॉ. श्वेता मिश्रा कहती हैं कि होली खेलने के बाद स्किन को साबुन से साफ करने की बजाय नेचुरल चीजों से साफ करें. त्वचा को साफ करते समय माइल्ड क्लिंजर का इस्तेमाल करें. इसे धीरे-धीरे रंग हटाने के लिए इस्तेमाल करें, ताकि त्वचा में कोई जलन न हो. कभी भी स्किन पर तौलिया ना रगड़ें.

नेचुरल स्क्रब का उपयोग करें- रंगों को हटाने के लिए आप बेसन और दही का स्क्रब बनाएं और इससे स्किन पर लगे रंग को हटाएं. शहद और ओटमील का पेस्ट बना सकती हैं. यह त्वचा को न सिर्फ साफ करेगा, बल्कि उसकी नमी भी बनाए रखेगा.

मास्क लगाएं- एलोवेरा, दही या केले का पेस्ट त्वचा को ठंडक और राहत देता है. इससे त्वचा की जलन भी कम होगी और नमी भी बनी रहेगी.

मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करें- होली के बाद त्वचा को मॉइश्चराइज करने से त्वचा की नमी बनी रहती है. रंग हटने के बाद त्वचा स्वस्थ रहती है.

होली के बाद बालों की देखभाल करने के टिप्स

ठंडे पानी से बाल धोएं- होली के बाद सबसे पहले बालों को ठंडे पानी से धोएं. इससे रंग बाहर निकल जाएंगे और बालों को नुकसान भी कम होगा.

माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें- बालों को धोते समय सल्फेट मुक्त शैम्पू का इस्तेमाल करें, ताकि बालों की प्राकृतिक नमी बनी रहे.

डीप कंडीशनिंग करें- होली के बाद बालों में अच्छे से तेल लगाकर डीप कंडीशनिंग करें, ताकि बालों को जरूरी पोषण मिले और वे स्वस्थ रहें.

हीट स्टाइलिंग से बचें- होली के बाद बालों को सूखने के लिए खुद ही छोड़ दें. हीट स्टाइलिंग उपकरणों का इस्तेमाल न करें, ताकि बालों को और अधिक नुकसान न हो.

इसे भी पढ़ें: Holi 2025: होली के रंग से भागते हैं दूर, होने लगती है जलन, इचिंग तो न लें टेंशन, इन नेचुरल तरीके से सेफ कर लें स्किन

homelifestyle

होली खेलने के बाद त्वचा और बालों से रंग हटाने के एक्सपर्ट के बताए टिप्स

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment