Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

ब्रज में होली का आगाज हो चुका है और यहां कि हर गली और मंदिरों में होली का गुलाल और रंग उड़ना शुरू हो गया है. अगर आप ब्रज की होली का आनंद लेने के लिए आ रहे हैं, तो आपके यहां बस, ट्रेन और टैक्सी से आने के लिए सुव…और पढ़ें

X

होली पर करना चाहते हैं मथुरा-वृंदावन की सैर, तो कम बजट में ये हैं बेस्ट ऑप्शन

बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन से आपको पकड़ना होगा टेंपो या ई रिक्शा 

हाइलाइट्स

  • मथुरा-वृंदावन की यात्रा कम बजट में संभव.
  • दिल्ली से मथुरा के लिए रोडवेज बस उपलब्ध.
  • ब्रज दर्शन के लिए वातानुकूलित बस सेवा.

मथुरा: होली पर अगर आप मथुरा वृंदावन घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास समय कम है, तो हम आपको बताएंगे कि कम बजट और कम समय में मथुरा-वृंदावन की यात्रा कैसे कर सकते हैं.

रेल मार्ग और सड़क मार्ग से भी आ सकते हैं मथुरा

भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली यानी मथुरा में होली के खास इंतजाम किए गए हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु होली के पावन पर्व पर मथुरा वृंदावन भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए आते हैं. होली का पर्व नजदीक आ रहा है. अगर आपके पास समय कम है, तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप मथुरा वृंदावन की यात्रा कुछ ही दिनों में कर सकते हैं. अगर आप नोएडा या दिल्ली से आ रहे हैं, तो आप सड़क मार्ग से और रेल मार्ग से भी आ सकते हैं. अगर आप सड़क मार्ग से आ रहे हैं, तो आप दिल्ली से मथुरा के लिए रोडवेज बस पड़कर मथुरा पहुंच सकते हैं. यहां बस आपको मथुरा नए बस स्टैंड पर उतार देगी. यहां से आपको वृंदावन के लिए अगर जाना है, तो आप मात्र ₹10 देकर भूतेश्वर तिराहे पहुंच सकते हैं.

वहां से मात्र ₹20 में आप वृंदावन पहुंच सकते हैं. ये बस सेवा का सफर पूरी तरह से सुरक्षित और सुगम है. होली के पावन पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां होली का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं.

यहां से संचालित होती हैं ब्रज दर्शन रूट की बसें 

स्टेशन प्रभारी बलराम सिंह ने यह भी बताया कि ब्रज दर्शन के लिए सुबह 7:30 बजे 2 सिटी बस रवाना होती हैं. पहली बस वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर से रवाना होती है. दूसरी मथुरा रेलवे स्टेशन से ब्रज दर्शन के लिए निकलती है. बस पूर्ण रूप से वातानुकूलित है. बस में एसी सिस्टम भी लगा हुआ है. सिटी बस में सीसीटीवी लगे हुए हैं. बस का परिचालक लोगों को गाइड करता है. उन्होंने बताया कि ₹200 प्रति व्यक्ति के हिसाब से हम लोग ब्रज दर्शन कराने का चार्ज करते हैं.

टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर वृंदावन से बस मथुरा पहुँचती है. मथुरा से गोकुल, गोकुल में 2 घंटे के लिए बस रोकी जाती है. उसके बाद गोवर्धन के लिए यह बस रवाना होती है. यहां 3 घंटे बस को रोका जाता है. यहां से बरसाने के लिए बस रवाना होती है. यहां दर्शन यात्रियों को कराने के बाद पुनः उसी रूट से बस वापस होती है.

homeuttar-pradesh

होली पर करना चाहते हैं मथुरा-वृंदावन की सैर, तो कम बजट में ये हैं बेस्ट ऑप्शन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment