[ad_1]
Last Updated:
Indian Railways Confirmed tickets- रेलवे मंत्रालय के अनुसार तमाम ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं. इसमें दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब के कई शहरों को चलने वाली ट्रेंने शामिल …और पढ़ें

भारतीय रेलवे ने खाली सीटों वाली ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है.
नई दिल्ली. होली पर अगर आप घर जाना चाह रहे हैं तो किसी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिला तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही कई स्पेशल ट्रेनों में अभी भी सीटें खाली हैं. इन ट्रेनों में ट्राई करो, कंफर्म टिकट मिला मिलेगा, जिससे आपका सफर सुविधाजनक होगा. वापसी के लिए भी इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराया जा सकता है. सीटें उपलब्ध हैं.
रेलवे मंत्रालय के अनुसार ये ट्रेनों पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं. इसमें दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब के कई शहरों को चलने वाली ट्रेंने शामिल हैं. जानें इन ट्रेनों का शेड्यूल.
. मऊ से 13 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-अम्बाला कैंट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 92, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 312, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 110 एवं शयनयान श्रेणी में 39 बर्थ उपलब्ध हैं.
. छपरा से 13 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 631 एवं शयनयान श्रेणी में 130 बर्थ उपलब्ध है.
. गोरखपुर से 13 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 540 एवं शयनयान श्रेणी में 131 बर्थ उपलब्ध हैं.
. कासगंज से 13 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05092 कासगंज-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 54, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 242 एवं शयनयान श्रेणी में 289 बर्थ उपलब्ध हैं.
. लालकुआँ से 13 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05060 लालकुआँ-कोलकाता विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 62, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 255 एवं शयनयान श्रेणी में 350 बर्थ उपलब्ध है.
. गाड़ी सं. 02436/02435 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) – गाड़ी सं. 02436 नई दिल्ली-पटना स्पेशल 20 मार्च, 2025 तक (प्रत्येक सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छः दिन) नई दिल्ली से 08.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.10 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 02435 पटना-नई दिल्ली स्पेशल 21 मार्च, 2025 तक (प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के छः दिन) पटना से 08.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसमें सीटें खाली हैं.
. गाड़ी सं. 08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया स्पेशल (गया-कोडरमा-रांची- राउरकेला-बिलासपुर-रायपुर-दुर्ग के रास्ते) – गाड़ी सं. 08897 गोंदिया-पटना स्पेशल 11 एवं 12 मार्च, 2025 तक चलेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 08898 पटना-गोंदिया स्पेशल 12 एवं 13 मार्च, 2025 चलेगी. इसमें भी सीटें उपलब्ध हैंैं.
. गाड़ी सं. 09651/09652 उदयपुर सिटी-पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल (आरा-डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-आगरा फोर्ट-जयपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 09651 उदयपुर सिटी-पटना स्पेशल 11, 18 और 25 मार्च, 2025 चलेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 09652 पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल 13, 20 एवं 27 मार्च, 2025 को चलेगी.
. छपरा से 12 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 19, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 53 एवं शयनयान श्रेणी में 01 बर्थ उपलब्ध हैं.
वापसी के लिए ये ट्रेनें
. गोरखपुर से 19 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 52 बर्थ उपलब्ध हैं.
. छपरा से 19 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 24, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 107 एवं शयनयान श्रेणी में 01 बर्थ उपलब्ध हैं.
. मऊ से 20 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-अम्बाला कैंट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 99, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 326 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 117 बर्थ उपलब्ध हैं.
. छपरा से 17 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 589 बर्थ उपलब्ध है।
. टनकपुर से 17 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 10 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 61 बर्थ उपलब्ध है.
. लालकुआं से 16 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 26, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 133 एवं शयनयान श्रेणी में 218 बर्थ उपलब्ध है.
March 11, 2025, 06:07 IST
[ad_2]
Source link