[ad_1]
Last Updated:
Riots on Holi: शाहजहांपुर में होली पर लाट साहब के जुलूस में हुड़दंगियों ने जमकर बवाल काटा. जुलूस झुंड बनाकर चल रहे कुछ युवाओं ने आरएएफ के जवानों पर पत्थर फेंके. इस पर फोर्स ने हुड़दंगियों को दौड़ाकर पीटा.

शाहजहांपुर में होली पर उपद्रव.
शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर में लाट साहब का जुलूस कुछ हुड़दंगियों की वजह से हंगामे में बदल गया. यहां तीन जगहों पर जुलूस के दौरान हुड़दंगियों ने बवाल किया. पुलिस ने टोका-टाकी की तो हुड़दंगियों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर हुड़दंगियों को खदेड़ा और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. आइए जानते हैं पूरा मामला.
बवाल सदर बाजार थाना क्षेत्र के खिरनीबाग इलाके का है. जहां पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. हर साल निकलने वाले लाट साहब के जुलूस को लेकर इस बार जुमे की बजह से खास सतर्कता बरती जा रही थी. रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से पहले ही ढंक ले दिया गया था. मुस्लिम समाज ने नमाज का ऐप पर समय भी आगे बढ़ा दिया था. इसी बीच शुक्रवार को होली के मौके पर बड़े लाट साहब का जुलूस कड़ी सुरक्षा में निकला तो जमकर बवाल हुआ.
प्रेमानंद महाराज का शख्स ने खोला राज, बोला- ’38 साल पहले…’ सुन संत के चेहरे का उड़ा रंग
यहां लाट साहब के जुलूस के दौरान बवाल होने पर पुलिस ने होली खेल रहे लोगों पर जमकर लाठियां भांजी. इस दौरान नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया. पुलिस लाठीचार्ज से कई लोग घायल हुए हैं. लाठीचार्ज की घटना लाट साहब के जुलूस दौरान थाना सदर बाजार के खिरनी बाग चौराहे के पास हुई. जहां पर जुलूस में चल रहे लोग और पुलिस आपस में भिड़ गए. जिसके बाद पुलिस ने जुलूस में शामिल लोगों पर जमकर लाठियां भांजी. पुलिस ने रंग खेल रहे और जुलूस में जा रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
इसके बाद जुलूस में चल रहे लोगों ने भी पुलिस पर पथराव किया. इसके अलावा चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड पर भी दो पक्षों में जमकर लात घुसे चले. इस दौरान दो पक्षों ने एक दूसरे को जमकर पीटा. खास बात यह रही की मौके लेख मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे. बताया जाता है कि सदर बाजार थाना के नजदीक पंखी चौराहा से होते हुए जुलूस घंटाघर की तरफ बढ़ा तो काफी भीड़ रुक गई थी.
पुलिस और आरएएफ दस्ते ने भीड़ को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. आरएएफ के आते ही लोगों ने जूते-चप्पल आदि फेंकने शुरू कर दिए. ईंट पत्थर भी पुलिस की तरफ फेंके गए. इस पर आरएएफ ने लाठी भांजना शुरू कर दिया. हुड़दंगियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. किसी तरह घंटाघर पर खड़े हुरियारों को लाठी से खदेड़कर आगे बढ़ाया. इसी तरह खिरनीबाग चौराहे पर आरएएफ ने जबरदस्त लाठीचार्ज किया. यहां आरएएफ के निशाने पर वहां से गुजर रहे बाइक सवार भी आ गए. बाइक सवार की लाठियों से जमकर पिटाई कर दी. उसकी बाइक भी लाठी से मारकर क्षतिग्रस्त कर दी गई.
Shahjahanpur,Shahjahanpur,Uttar Pradesh
March 14, 2025, 18:02 IST
[ad_2]
Source link