Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Tips to remove lice | आज भी जुएं और खुजली जैसी समस्याओं को कुछ प्राकृतिक घरेलू उपायों से आसानी से कम किया जा सकता है. ये उपाय बच्चों को नुकसान पहुंचाए बिना प्राकृतिक रूप से असर दिखाते हैं.

தலையில் பேன் தொல்லையா.. இந்த 3 பொருள்கள் போதும்.. !

बच्चों के सिर में खुजली और रूसी जैसी समस्याएं अक्सर परेशानी का कारण बनती हैं. हालांकि कभी-कभी ये बड़ों को भी हो जाता है. जब बच्चे बाहर खेलते हैं, तो पसीना, मिट्टी और धूल की वजह से यह समस्याएं स्वाभाविक रूप से हो जाती हैं. कुछ मामलों में सिर में होने वाले छोटे-छोटे संक्रमणों के कारण भी ये समस्याएं पैदा होती हैं.

जब हम बच्चे थे, हमारी माताएं हमारे सिर को कंघी से अच्छी तरह से छानकर जुएं हटाती थीं. उस समय यह प्रक्रिया दर्दनाक लगती थी, लेकिन आज हमें यह समझ में आता है कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद था. आज भी जुएं और खुजली जैसी समस्याओं को कुछ प्राकृतिक घरेलू नुस्खों से आसानी से कम किया जा सकता है. ये उपाय बच्चों को नुकसान पहुंचाए बिना फायदा पहुंचाते हैं. 

1. प्याज का रस: प्याज में मौजूद सल्फर और एंटी-बैक्टीरियल गुण रूसी को कम करने में मदद करते हैं. कद्दूकस किए गए प्याज से रस निकालें और उसमें थोड़ा नारियल तेल मिलाकर सिर की त्वचा पर मसाज करें. यदि छोटे बच्चे रूसी से परेशान हैं तो तेल मिलाना फायदेमंद होता है. आधे घंटे बाद बिना केमिकल वाला शैम्पू इस्तेमाल करके सिर को धो लें. इसे सप्ताह में 1–2 बार करें, अच्छे परिणाम मिलेंगे.

2. नीम का पानी: नीम के एंटीसेप्टिक गुण सिर की त्वचा को गहराई से साफ करते हैं. कुछ नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उस पानी को स्प्रे बॉटल में स्टोर करें. हर बार नहाने से पहले इस पानी को सिर पर स्प्रे करें, 20–25 मिनट तक छोड़ दें, फिर धो लें. इससे जुएं कम होती हैं और सिर की त्वचा स्वस्थ होती है.

3.कपूर वाला तेल: नारियल तेल या सरसों के तेल को थोड़ा गर्म करें और उसमें कपूर मिलाकर पिघला लें. ठंडा होने के बाद इस तेल को सिर पर लगाएं. इससे सिर को ठंडक मिलती है, खुजली कम होती है और जुएँ भी खत्म होती हैं. कपूर के शुद्धिकरण गुण सिर की त्वचा के लिए अच्छे होते हैं. यह बालों को मजबूत और घना बनाने में भी मदद करता है.

ये उपाय न केवल प्राकृतिक हैं बल्कि बच्चे के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. फिर भी किसी भी समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए. यदि स्थिति गंभीर हो जाए तो डॉक्टर से सलाह लेना ज़रूरी है. इन घरेलू उपायों का पालन करके बच्चे के बाल स्वस्थ और चमकदार बने रहेंगे.

homelifestyle

தலையில் பேன் தொல்லையா.. இந்த 3 பொருள்கள் போதும்.. !

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment