Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

IndiGo International Sale: यदि आप भी विदेश में नए साल की छुट्टियां या गर्मियों की छुट्टियां बिताने का प्‍लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. इंडिगो आपके लिए इंटरनेशनल सेल लेकर आया है. इस सेल के जरिए आप उपलब्‍ध विकल्‍पों में अपने पसंद का कोई एक इंटरनेशनल डेस्टिनेशन चुन सकते हैं. वहीं, इस डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए इंडिगो आपको सिर्फ 4999 रुपए में एयर टिकट उपलब्‍ध कराएगा.

इंडिगो के अनुसार, इस इंटरनेशनल सेल के जरिए एयरलाइंस ने यात्रियों को इंटरनेशन फ्लाइट फेयर में डिस्‍काउंट के साथ सहायक सेवाओं के लिए छूट की पेशकश की है. 17 दिसंबर से शुरू होने वाली यह सेल 20 दिसंबर तक जारी रहेगी. इस सेल ऑफर के जरिए यात्री एक जनवरी 2025 से 31 मई 2025 के बीच यात्रा करने के लिए अपने एयर टिकट बुक करा सकते हैं. यह बुकिंग इंडिगो या अथॉराइज्ड प्‍लेटफार्म से की जा सकती है.

इन इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए बुक करा सकते हैं टिकट
इंडिगो के अनुसार, एक जनवरी से 31 मई के बीच विदेश में छुट्टियां प्‍लान कर रहे यात्री 20 दिसंबर तक अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. इंटरनेशनल सेल के तहत वह 4499 रुपए में थाईलैंड, दुबई और सिंगापुरी सहित अन्‍य डेस्टिनेशन के लिए अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. वहीं, इस बीच, भारत आने का प्‍लान कर रहे यात्री भी रियायती दरों में अपनी फ्लाइट बुक करा सकते हैं.

भारत आने वाले यात्रियों को भी मिलेगी आकर्षक छूट
इंडिगो के अनुसार, एक जनवरी से 31 मई के बीच भारत आने वाले यात्री भी रियायती दरों में अपनी यात्रा प्‍लान कर सकते हैं. डिस्‍काउंट के तहत उन्‍हें अबुधाबी से AED 326, जाफना से LKR 18221, कोलंबो से LKR 30600, हांगकांग से HKD 1151, कुआलालंपुर से MYR 509, पेनांग से MYR 436, नैरोबी से USD 174 और सिंगापुर से SGD 117 कीमत पर टिकट बुक करा सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 09:02 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment