[ad_1]
Last Updated:
UP Politics News: सपा मुखिया अखिलेश यादव को कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठ ने घेरा और उनसे सवआल कर पूछा कि आखिर 1 साल में उन्होंने कन्नौज के लिए नया क्या किया.

पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने किया अखिलेश यादव पर हमला.
कन्नौज. बीते दिनों अखिलेश यादव संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहंचे थे. जहां उन्होंने जमकर भाजपा पर निशाना साधा था और भाजपाइयों को काली नदी की गंदगी में डुबकी लगाकर स्नान करने की सलाह दी थी. इतना ही नहीं अखिलेश ने सोने के बढ़ते रेट पर भी भाजपा को घेरा था और 2027 में चुनाव जीतने पर ई-रिक्शा बांटने की बात कही थी. साथ ही अखिलेश यादव ने माता अहिल्याबाई होल्कर की सोने की प्रतिमा लगवाने के अलावा कई चुनावी वादे किए थे. वहीं अब कन्नौज के पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश पर पलटवार किया है.
अखिलेश यादव को भाजपा के पूर्व सांसद ने घेरा
माता अहिल्याबाई होल्कर की सोने की प्रतिमा लगाने की बात पर भी सवाल उठाते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि जब भाजपा ने प्रतिमा लगाने की बात कही उसके बाद ही क्यों उन्हे याद आयी? अन्य जातियों के महापुरुषों की सोने की प्रतिमा क्यों नहीं बनवाएंगे. सुब्रत पाठक ने प्रतिमाओं के वजन को लेकर भी सवाल उठाया. पाठक ने कहा कि जब दंगाई मरते हैं, तो अखिलेश लाखों रुपये भेज देते हैं.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
[ad_2]
Source link