Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

हिंदी सिनेमा में कितनी ही ऐसी फिल्में हैं, जिनके किसिंग सीन काफी चर्चा में रहे हैं. खासतौर पर इमरान हाशमी की फिल्मों के. लेकिन आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में आपको बता रहे हैं, जिसमें इंडियन सिनेमा का सबसे शानदा…और पढ़ें

1 किस ने बना दिया सुपरस्टार, हीरोइन को इसी ब्लॉकबस्टर से मिली ताउम्र पहचान, फ्लॉप पति कभी नहीं दे पाया सिंगल हिटनई दिल्ली. सलमान खान इंडस्ट्री के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं,जो हमेशा स्क्रीन पर एक साफ-सुथरी इमेज बनाए रखने वाले सीन शूट करते हैं. खासतौर पर जब बात आती है किसिंग या इंटीमेट सीन की. साल 1989 में तो उन्होंने एक ऐसा किसिंग सीन शूट किया था, जो मिसाल बन गया था.

हाइलाइट्स

  • फिल्म में सबसे शानदार किसिंग सीन शूट किया गया था.
  • एक्ट्रेस के मना करने पर हीरो ने भी दी थी रजामंदी.
  • एक्ट्रेस को इसी ब्लॉकबस्टर से मिली ताउम्र पहचान
नई दिल्ली. सलमान खान इंडस्ट्री के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं,जो हमेशा स्क्रीन पर एक साफ-सुथरी इमेज बनाए रखने वाले सीन शूट करते हैं. खासतौर पर जब बात आती है किसिंग या इंटीमेट सीन की. साल 1989 में तो उन्होंने एक ऐसा किसिंग सीन शूट किया था, जो मिसाल बन गया था.

साल 2012 में ‘आप की अदालत’ में सलमान खान ने एक दिलचस्प राज खोला कि फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में उन्होंने भाग्यश्री के साथ एक असली किसिंग सीन करने वाले थे. लेकिन उस वक्त ना भाग्यश्री उसके लिए राजी हुईं और ना वो इसे शूट करना चाहते थे. सलमान खान ने करियर के लिए ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी. इस फिल्म से पहले उन्हें इंडस्ट्री में ज्यादा लोग नहीं जानते थे. फिल्म में उन्हें काम भी बहुत मुश्किल से मिला था. लेकिन फिल्म ने सलमान को स्टार बना दिया था.

फिल्म ने जीता था फैंस का दिल

सबसे यादगार किस

साल 1989 में आई मैंने प्यार किया ने राजघराने से ताल्लुक रखने वाली टॉप एक्ट्रेस भाग्यश्री का भी भाग्य चमका दिया था. डेब्यू करते ही वो मुकाम हासिल किया जो नए स्टार के लिए नामुमकिन सा होता है. 1989 में इस एक्ट्रेस की किस्मत ऐसी चमकी कि ताउम्र उन्हें इसी ब्लॉकबस्टर के जरिए पहचान मिली है.आज भी एक्ट्रेस 56 की उम्र में भी नई एक्ट्रेस को मात देती हैं. इस फिल्म में एक किसिंग सीन शूट किया जाना था. सलमान ने आप की अदालत में खुलासा किया था कि वह असल में किसिंग सीन करने वाले थे. वो एक प्रॉपर किसिंग सीन था, लेकिन भाग्यश्री ने मना कर दिया और मैंने भी मना कर दिया।. फिर हम दोनों ने मिलकर कुछ ऐसा किया जो स्क्रीन पर अच्छा और सेंसिबल लगे.

सलमान ने किया था खुलासा

सलमान ने बताया था कि इस किसिंग सीन के लिए हमने शीशे पर लिपस्टिक का निशान बनवाया था और सलमान का ‘किस’ वही था असली सीन. एक्टर ने शीशे पर लगे लिपस्टिक को किस किया था. उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि वो इंडियन सिनेमा का सबसे अच्छा किसिंग सीन है! उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो एक फिल्म में किस करेंगे, तो बाकी डायरेक्टर भी यही डिमांड करेंगे और फिर इसकी कोई लिमिट नहीं रह जाएगी. अगर लड़की मेरी फिल्म में गर्लफ्रेंड या वाइफ है, तो बाकी लोग हमारे बीच का वो पल क्यों देखें? वो तो पर्सनल होता है.

बता दें कि भाग्यश्री के पति हिमालय दासानी एक बिजनेसमैन हैं. भाग्यश्री से शादी के बाद वह कई फिल्मों में नजर आए थे. लेकिन फिल्मों में उन्हें किसी ने भी एक्सेप्ट नहीं किया था. खासकर अपनी पत्नी भाग्यश्री के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था.लेकिन वह पूरे करियर में एक सिंगल हिट नहीं पाए थे.

homeentertainment

1 किस ने बना दिया सुपरस्टार, हीरोइन को इसी ब्लॉकबस्टर से मिली ताउम्र पहचान, फ

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment