Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आलिया भट्ट अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, लेकिन एक समय था जब उन्होंने ‘कॉफी विद करण’ में एक ऐसे सवाल का गलत जवाब दिया और सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ा. उनका यह जवाब इतना वायरल हुआ कि वे मीम्स का…और पढ़ें

1 गलत जवाब ने बना दिया था Alia Bhatt को ग्लोबल सेंसेशन, मीम्स देख एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर देखने आए थे लोग

alia bhatt…(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • आलिया भट्ट का ‘कॉफी विद करण’ वाला जवाब वायरल.
  • इस गलत जवाब ने आलिया को मीम्स का हिस्सा बनाया.
  • आलिया ने आलोचनाओं को सफलता में बदला.

नई दिल्ली: आलिया भट्ट को उनकी शानदार एक्टिंग और चार्म के लिए जाना जाता है. उनका करियर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने अपनी एक गलती से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. यह किस्सा तब का है जब आलिया ने ‘कॉफी विद करण’ में एक सवाल का गलत जवाब देकर खुद को मजाक का पात्र बना लिया था.

आलिया भट्ट ने 2013 में करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में हिस्सा लिया था. शो के रैपिड फायर राउंड में करण ने उनसे पूछा, ‘भारत के राष्ट्रपति कौन हैं?’ आलिया ने जवाब में एक्साइटमेंट से चिल्लाते हुए पृथ्वीराज चौहान का नाम लिया. उस समय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी थे. आलिया का यह जवाब सुनकर शो में मौजूद करण और सिद्धार्थ मल्होत्रा हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार

आलिया के इस जवाब पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. लोग उनकी तुलना ‘डम्ब ब्लॉण्ड’ स्टीरियोटाइप से करने लगे. उनके मजाक उड़ाते हुए ढेरों पोस्ट, वीडियोज और चुटकुले बनाए गए. आलिया से जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा तब हुआ, जब वे सिंगापुर एयरपोर्ट पर थीं. वहां कुछ विदेशी लोगों ने उन्हें घेर लिया. आलिया को लगा कि वे उनके फैन्स हैं, लेकिन बाद में पता चला कि वे केवल मीम्स की वजह से उन्हें देखने आए थे. आलिया पर बने जोक्स ने उन्हें ग्लोबल सेंसेशन बना दिया था.

मीम्स से लेकर एक्टिंग तक का सफर

आलिया भट्ट ने इन ट्रोल्स को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया. उन्होंने खुद पर बने मीम्स को अपनाया और इसे हंसी-मजाक के रूप में लिया. बाद में आलिया ने शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबको चौंका दिया. आज एक्ट्रेस का सिक्का देश से लेकर विदेश तक चलका है, हर कोई उन्हें देखना पसंद करता है.

आलिया के आने वाले प्रोजेक्ट्स

आलिया अब अपनी अगली फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. इस फिल्म में वे शरवरी वाघ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इसके अलावा, वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी काम करेंगी. इस फिल्म में उनके साथ उनके पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी होंगे.

homeentertainment

इस एक गलत जवाब से बन गई थी Alia Bhatt ग्लोबल सेंसेशन, विदेश तक हुई थी चर्चा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment