Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

फिल्म ‘किल’ एक रोमांचक एक्शन थ्रिलर है जिसमें लक्षय और राघव जुयाल ने दमदार अभिनय किया है. निखिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब अमेजन प्राइम और जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

1 घंटा 45 मिनट तक नहीं मिलेगी सांस लेने की फुर्सत, 1 रात की कहानी और खूनम-खून हुई ट्रेन

कुछ फिल्मों की कहानी ऐसी होती है जो पलक झपकाने का मौका तक नहीं देती. एक फिल्म ऐसी ही है जहां सिर्फ एक रात और एक ट्रेन का सीन दिखाया जाता है. ये 2 घंटे कब और कैसे बीतते हैं पता ही नहीं चलता. कहने को ये एक्शन फिल्म है लेकिन इसका थ्रिलर दर्शकों को हिलाकर रख देता है.

इस फिल्म का नाम है किल. फिल्म बिल्कुल भी बोरिंग नहीं है और आपको ऐसी कोई गुंजाइश भी नहीं होती है. यह फिल्म एक्शन फिल्म प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है. जहां दो शानदार एक्टर ने साबित कर दिया था कि फिल्म दमदार एक्टिंग से चलती है. जरूरी नहीं कि सुपरस्टार हों तो ही फिल्म धमाल मचाती है.

निखिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म ‘किल’ अब ओटीटी पर भी मौजूद है. इसे अमेजन प्राइम और जियो हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. जिसे आप इस वीकेंड जरूर देख सकते हैं.

फिल्म की कहानी भारतीय सेना का जवान अमृत (लक्ष्य) से शुरू होती है. वह अपने दोस्त के साथ पटना से दिल्ली ट्रेन से सफर कर रहा है. उसी ट्रेन में उसकी प्रेमिका भी भी है. इसी बीच, लुटेरों का एक गिरोह वहां कई लोगों की बेरहमी से हत्या कर देता है.

निर्देशक ने नए कलाकारों के साथ एक ऐसी एक्शन फिल्म बनाई है और उसे हिट भी बनाया है. कहानी अराजक ढंग से आगे बढ़ती है, और आगे क्या होगा, इसे लेकर उत्सुकता कम नहीं होती. इसमें हत्या, खून-खराबा और हिंसा कूट-कूटकर भरी है.

फिल्म की पहली कामयाबी यही है कि फिल्म का एक भी सीन जबरदस्ती या उबाऊ नहीं लगता. शुरुआत से लेकर आखिर तक निर्देशक अपने लगातार एक्शन और रोमांचक पटकथा से हमें अवाक कर देते हैं.

फिल्म की सफलता एक ऐसी पटकथा तैयार करने में है जो छोटी से छोटी कहानी को भी रोचक बना दे और दुश्मनों पर गुस्सा दिला दे. यही वजह है कि बिना सुपरस्टार के भी ये फिल्म सुपरहिट हुई थी. फिल्म में हैरान तो राघव जुयाल ने किया थो जो विलेन की भूमिका में छक्के छुड़ा देते हैं.

‘किल’ उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक ऐसी एक्शन फिल्म देखना चाहते हैं. यह 18 साल से कम उम्र वालों के लिए नहीं है. आप इसे जियो हॉटस्टार ओटीटी पर देख सकते हैं. 1 घंटा 45 मिनट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट हुई थी. आईएमडीबी पर इसे 7.5 की रेटिंग मिली है.

homeentertainment

1 घंटा 45 मिनट तक नहीं मिलेगी सांस लेने की फुर्सत, 1 रात की कहानी और खूनम-खून

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment