Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

प्रयागराज महाकुंभ की मेहमाननवाजी के लिए पूरी तरह से तैयार है. महाकुंभ मेला 2025 की सारी तैयारियां हो चुकी है. ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ जाने की सोच रहे हैं तो जरा बजट पर चर्चा कर लें.

1 दिन के लिए जा रहे महाकुंभ? जेब में रखें इतने पैसे, रहने-खाने की नहीं होगी दिक्कत

महाकुंभ आने वालों के लिए पूरी तरह से तैयार है प्रयागराज (इमेज- फाइल फोटो)

बारह साल में एक बार महाकुंभ का आयोजन किया जाता है. इस दौरान दुनियाभर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस साल 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होगी जो 26 फरवरी तक चलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान चालीस करोड़ से अधिक लोग दुनियाभर से प्रयागराज की धरती पर कदम रखेंगे. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शहर पूरी तरह से तैयार है.

त्रिवेणी संगम यानी गंगा, यमुना और सरस्वती के मिलन में स्नान करने की चाह लेकर प्रयागराज आने वाले श्रदालुओं के लिए शहर ने हर तरह की तैयारी कर रखी है. अमीर से अमीर लोगों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा गंगा तट पर देने के साथ ही गरीब और मिडिल क्लास वालों को भी अच्छी सर्विस देने की तैयारी की गई है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं की अमीरों के बजट में क्या सुविधाएं मिल रही है और गरीब कितने में महाकुंभ का लुत्फ़ उठा पाएंगे.

लखपति भक्तों के लिए इंतजाम
इस साल द अल्टीमेट ट्रेवलिंग कैंप ने संगम निवास प्रयागराज कैंपसाइट में कुल 44 सुपर लग्जरी टेंट लगाए हैं. सभी शाही स्नान वाले दिन ये टेंट पहले से बुक किये जा चुके हैं. इस टेंट में एक रात गुजारने के लिए आपको एक लाख रुपए चुकाने होंगे. इस टेंट में आपको अलग बाथरूम, रूम हीटर, ठंडा और गर्म पानी और कई तरह की सुविधा दी जाएगी. टेंट से आपको त्रिवेणी संगम का नजारा और कुंभ मेला देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा मेहमानों को योग सिखाया जाएगा, उन्हें सात्विक भोजन करवाया जाएगा और विभिन्न अखाड़ों के साधुओं से ले जाकर मिलवाया जाएगा.

मिडिल क्लास वालों के लिए इंतजाम
इसके बाद मेले में कुंभ गांव बसाया गया है. इसमें रहने के लिए बनाए गए टेंटों का किराया बीस हजार से शुरू है. इसमें आपको प्राइवेट बाथरूम, योग और घाट पर नहाने की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा ऋषिकुल कॉटेज, दिव्य कुंभ रिट्रीट, प्रयाग समागम आदि ने भी कैंप लगाए हैं, जिसमें रहने के बदले आपको बीस से चालीस हजार का किराया भरना होगा. इसके बदले आपको कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, खाने की सुविधा भी दी जा रही है.

लो बजट वालों के लिए भी है टेंट
अगर आप उन भक्तों में से हैं, जिनका बजट बहुत टाइट है तो आपके लिए यूपी स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने दो हजार कॉटेज स्टाइल टेंट बनवाए हैं. इसका किराया पंद्रह सौ से शुरू होता है. सुविधाओं के आधार पर किराया बढ़ता जाएगा. पंद्रह सौ वालों को बुफे में खाना सर्व किया जाएगा जबकि वाई फाई, एसी और मल्टी कुजीन की सुविधा से रेंट बढ़ता जाएगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment