Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

कल्कि कोचलिन ने फिल्म इंडस्ट्री के स्याह पहलुओं पर बात की. उन्हें कई बार शर्मिंदा भी होना पड़ा. एक्ट्रेस ने बताया कि सितारे ग्लैमरस इमेज बनाए रखने का दबाव महसूस करते हैं.

‘1 बैडरूम वाले फ्लैट में रहते हैं लेकिन…’ कल्कि कोचलिन ने सितारों की खोली पोल, दिखावे की जिंदगी पर कसा तंज

कल्कि कोचलिन का बेबाक बयान

हाइलाइट्स

  • कल्कि ने फिल्म इंडस्ट्री के दिखावे पर तंज कसा.
  • कल्कि ने ग्लैमरस इमेज बनाए रखने के दबाव पर बात की.
  • कल्कि की अगली फिल्म ‘एम्मा और एंजेल’ है.

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में जहां दिखावा बढ़ता जा रहा है, वहीं कल्कि कोचलिन इसकी उल्टी दिशा में चल रही हैं. उन्हें इस पर गर्व भी है. एक्ट्रेस ने एक बातचीत में ग्लैमरस इमेज बनाए रखने के दबाव और इन अनकहे नियमों का पालन न करने के कारण होने वाले नुकसान के बारे में खुलकर बात की.

कल्कि ने एलीना डिसेक्ट्स से बातचीत में कहा, ‘मैं फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अपनी स्विफ्ट कार में पहुंचती थी. मेरी ड्रेस कार से बड़ी होती थी और कभी-कभी सिक्योरिटी मुझे अंदर भी नहीं जाने देती थी. मुझे अपना इनविटेशन कार्ड दिखाना पड़ता था और कहना पड़ता था, ‘यह मैं हूं!’

कल्कि कोचलिन के लिए दिखावे को छोड़ना किसी विद्रोह का संकेत नहीं है. यह सहजता और मुक्ति को महत्व देने का एक फैसला है. वे कहती हैं, ‘मैं उस तरह की जीवनशैली नहीं चाहती. जब आपके पास लोगों की भीड़ नहीं होती, तो कम लोग आपको नोटिस करते हैं. केवल एयरपोर्ट पर ही भीड़ होती है – मैंने उन 1.5 घंटों को फैंस और सेल्फियों को दे दिया है.’

फिल्मी सिातारों की खोली पोल
कल्कि बड़े सितारों के लिए पीआर और सिक्योरिटी की जरूरत को मानती हैं, हालांकि उन्होंने दिखावे के जुनून पर भी तंज कसा, ‘मैं ऐसे लोगों को जानती हूं जो एक बेडरूम वाले फ्लैट में रहते हैं, लेकिन मीटिंग्स में ऑडी और ड्राइवर के साथ पहुंचते हैं. इमेज मैनेजमेंट सब कुछ है. लेकिन मैं गोवा में एक खूबसूरत घर में रहने और मुंबई वापस उड़ान भरने पर खर्च करना पसंद करूंगी. यही मेरी लग्जरी की डेफिनेशन है.’

‘एम्मा और एंजेल’ में आएंगी नजर
कल्कि कोचलिन का बॉलीवुड पर बयान उस समय आया है, जब इंडस्ट्री में दिखावटी स्टारडम पर चर्चा हो रही है. कल्कि का नजरिया एक ताजगी भरी याद दिलाता है कि सफलता हमेशा डिजाइनर लेबल्स और दर्जनों सपोर्टरों के साथ लिपटी नहीं होनी चाहिए. कल्कि पिछली बार तमिल एक्शन-रोमांस फिल्म ‘नेसिप्पाया’ में नजर आई थीं. वे अब अपनी अगली अंग्रेजी फिल्म ‘एम्मा और एंजेल’ की तैयारी कर रही हैं.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘1 बैडरूम वाले फ्लैट में रहते हैं लेकिन..’ कल्कि कोचलिन ने सितारों की खोली पोल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment