Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

1 मोबाइल, 2 सिम, 15 वोटर ID. पुलिस की गिरफ्त में ‘ऑपरेशन घोस्ट सिम’ का किंगपिन

असम पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (फाइल फोटो)

गुवाहाटी. असम पुलिस ने अपने ‘ऑपरेशन घोस्ट सिम’ ऑपरेशन के तहत धुबरी जिले में एक प्रमुख संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जो साइबर अपराधियों को फर्जी मोबाइल सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ था. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि राज्य के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने धुबरी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में बिलासीपारा से मोहम्मद रूपचंद अली नामक व्यक्ति को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि मई में शुरू हुए अभियान के तहत उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, 15 मतदाता पहचान पत्र, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया गया है.

इस अभियान के तहत अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और उसने प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी हैं.

असम, राजस्थान और तेलंगाना में सक्रिय एक गिरोह के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद ‘ऑपरेशन घोस्ट सिम’ शुरू किया गया था, जो फर्जी पहचान के तहत सिम कार्ड खरीदता है और उन्हें साइबर अपराधियों को मुहैया कराता है. पुलिस ने इसे ‘‘राष्ट्रविरोधी गतिविधियां’’ करार दिया.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

1 मोबाइल, 2 सिम, 15 वोटर ID. पुलिस की गिरफ्त में ‘ऑपरेशन घोस्ट सिम’ का किंगपिन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment