[ad_1]
Last Updated:
Bollywood Horror movies Based on Folklores : बॉलीवुड में छोटी सी कहानी को डेवलप करके ही एक फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की जाती है. कुछ फिल्में सिर्फ एक लाइन पर भी बनाई गईं. इन फिल्मों की कहानी लोककथाओं से ली गई. गांव में प्रचलित मान्यताओं से इन लोककथाओं का गहरा संबंध होता है. फिर उनमें रहस्य-रोमांच का तड़का लगाकर ऐसी 5 फिल्में तैयार की गईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुंध पैसे छापे. ये फिल्में कौन सी हैं, आइये जानते हैं……..

भारत विविधताओं का देश है. अलग-अलग संस्कृति और भाषाएं हैं. इन विविधताओं के बावजूद पूरे देश में लोककथाएं प्रचलित हैं. इन लोककथाओं की कहानी एक जैसी है. इन्हीं लोककथाओं में फिक्शन का तड़का लगाकर ऐसी 5 फिल्में बनाई गईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए. इन फिल्मों की कहानी गांव में प्रचलित मान्यताओं पर बेस्ड थी. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कलेक्शन तो किया ही, दर्शकों के दिल में अमिट छाप भी छोड़ी. ये फिल्में हैं : राज, स्त्री, भूल भुलैया, मुंज्या, कांतारा और कांतारा चैप्टर वन.

90 के दशक में रोमांटि एक्शन फिल्मों का बोलबाला था. ऐसे में 1 फरवरी 2002 में महेश भट्ट ऐसी ट्रेंड सेटर मूवी लेकर आए जिसने बॉलीवुड को नई दिशा दी. फिल्म का नाम था : राज़. बिपाशा बसु और डिनो मोरिया स्टारर फिल्म ‘राज’ की कहानी, नदीम-श्रवण के म्यूजिक और समीर के गीतों ने हर जवां दिल में प्यार जगाया. फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा था. फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक कपल अपनी शादी को बचाने के लिए ऊंटी हनीमून पर जाता है, फिर वहां उसके साथ अनहोनी होती है.

राज फिल्म में बदला लेने आई प्रेतात्मा की कहानी दिखाई गई थी. कैसे एक पत्नी अपने पति को भूतनी से मुक्ति दिलाती है. कैसे अपने को पाने के लिए वह प्रेतात्मा से भिड़ जाती है. यही सब फिल्म में दिखाया गया था लेकिन बिल्कुल ही अनोखे अंदाज में. 5 करोड़ के बजट में बनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने फिर से हॉरर फिल्मों का दौर शुरू किया था. राज़ की सफलता के बाद इस सीरीज की दो और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आईं और सफल भी रहीं.

राज फिल्म ने बॉलीवुड में नया ट्रेंड स्थापित किया. हॉरफ फिल्मों का चलन फिर से शुरू हुआ. 2007 में अक्षय कुमार की सस्पेंस-थ्रिलर-कॉमेडी फिल्म आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. नाम था : भूल भुलैया. इस फिल्म में प्रेतात्मा के बदला लेने की कहानी दिखाई गई थी. कहानी के मुताबिक एक लड़की राजा से अपने प्रेमी की मौत का बदला लेने की ठान लेती है. आमतौर पर इस तरह की देश के हर हिस्से में बसे गांवों में, लोककथाओं में सुनने को मिलती है. बाद में उसकी इच्छा को नाटकीय रूप से पूरा भी किया गया.

भूल भुलैया फिल्म में हमें शाइनी आहूजा, अक्षय कुमार, मनोज जोशी, परेश रावल, राजपाल यादव, विद्या बालन और अमीशा पटेल नजर आए थे. डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था स्क्रीन प्ले नीरज वोरा ने लिखा था. प्रोड्यूसर्स भूषण कुमार-किशन कुमार थे. म्यूजिक प्रीतम का था. फिल्म ने 84 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई एक मलयालम फिल्म का रीमेक थी.

गांवों में भूत-प्रेत-चुड़ैल की कहानियां बूढ़े-बुजुर्ग सुनाते रहते हैं. इन्हीं लोककथाओं में फिक्शन का तड़का लगाकर डायरेक्टर अमर कौशिक ने एक फिल्म बनाई थी. नाम था : स्त्री. 31 अगस्त 2018 को रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपरिक्षित खुराना और अभिषेक बनर्जी अहम भूमिकाओं में थे.

फिल्म में एक ऐसे गांव की कहानी दिखाई गई जिसमें एक चुड़ैल गांव के मर्दों के पीछे पड़ जाती है. जो भी मर्द उसकी ओर से देखता है, उसे गायब कर देती है. 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 180 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म की सफलता को देखते हुए इसका सीक्वल स्त्री 2 के नाम से बनाया गाय. इसे भी दर्शकों ने खूब सराहा था.

चार साल बाद 2022 में ऋषभ शेट्टी ने एक बार फिर से स्थानीय परंपराओं और फोकलोर पर आधारित फिल्म बनाई. इस फिल्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म का नाम था कांतारा. शुरुआत में ऋषभ शेट्टी ने कन्नड़ में इसे बनाया. जब सफलता मिली तो हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया था. फिल्म ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया. लोककथा पर बनी इस फिल्म के कॉन्सेप्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया. कातांरा फिल्म ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ का कलेक्शन किया. अब ऋषभ शेट्टी इसी फिल्म का अगला पार्ट कांतारा चैप्टर 1 लेकर आए हैं. फिल्म ने पिछले एक हफ्ते में 400 करोड़ का कलेक्शन करके सबको चौंका दिया है. कांतारा चैप्टर 1 में ब्रह्मराक्षस की कहानी दिखाई गई है.

2024 में एक और हॉरर फिल्म ‘मुंज्या’ ने सिनेमाघरों ने दस्तक दी थी. यह फिल्म भी लोककथा पर आधारित थी. इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया था. फिल्म में अभय वर्मा, शर्वरी वाघ और मोना सिंह जैसे सितारे लीड रोल में नजर आए थे. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म जून 2024 में रिलीज हुई थी. मुंज्या की कहानी भी एक चैतुकवाड़ी गांव पर बेस्ड थी. जहां मुंज्या नाम का लड़का पड़ोस में रहने वाली मुन्नी नाम की लड़की के प्यार में पागल था. उसकी असामयिक मौत हुई तो वह ब्रह्मराक्षस बन गया. ब्रह्मराक्षस की कहानियां आज भी गांव में प्रचलित हैं. ब्रह्मराक्षस की कहानी कांतारा चैप्टर वन में दिखाई गई है.
[ad_2]
Source link