[ad_1]
Last Updated:
Nepali Gangster Bhim Jora: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने नेपाल मूल के कुख्यात बदमाश भीम जोरा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. उस पर दिल्ली के एक डॉक्टर की हत्या के बाद डकैती और गुरुग्राम में भाजपा महरौली की जिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर पर 22 लाख की चोरी करने का आरोप था.

वो फर्जी आधार बनवाकर, नेपाली युवाओं को घरेलू नौकर के रूप में भेजता, ये नौकर नींद की गोलियां देकर लोगों को बंधक बनाते और फिर बड़ी-बड़ी चोरियों को अंजाम देते.
नाम है- भीम महांबहादुर जोरा
पता- नेपाल
पेशा- चोरी, डकैती और हत्या गैंग का सरगना.
भीम महाबहादुर जोरा कौन है
भीम महाबहादुर जोरा पुत्र महाबहादुर जोरा मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था. वह भारत में डकैती और हत्या के साथ साथ चोरी की बहुत सी वारदातों को अंजाम दे चुका था. दो अक्टूबर को आरोपी ने गुरुग्राम के सेक्टर 49 की पॉश सोसाइटी ऑर्किड पेटल के विला नंबर 3 में महरौली BJP जिला उपाध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर में अपने एक साथी युवराज थापा के साथ मिल कर 20 लाख की चोरी की थी. जुलाई 2025 सिविल लाइन में 3.5 लाख की चोरी की थी. इसके बाद से ही पुलिस को भीम जोरा की तलाश में लगी थी.
मई 2024 में भीम जोरा ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर नई दिल्ली के जंगपुरा इलाके में डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल के घर डकैती डाली थी. डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल उस समय रसोई में थे तो आरोपियों ने रसोई में जाकर पहले उसकी हत्या कर दी इसके बाद डकैती करके फरार हो गए. पुलिस पिछले 17 महीनों से भीम जोरा की तलाश में थी.
भीम महाबहादुर जोरा का एनकाउंटर
डॉक्टर की हत्या के बाद पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम रखा था. मंगलवार अलसुबह गुरुग्राम और दिल्ली पुलिस की उससे साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में मुठभेड़ हो गई. पुलिस टीम को देखते ही उसने और उसके एक साथी ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस टीमों ने भी मोर्चा खोल दिया. इस जवाबी कार्रवाई में भीम जोरा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी फायरिंग करते हुए फरार हो गया. इस मुठभेड़ में गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा भी बाल-बाल बच गए.
घायल जोरा को पुलिस ने AIIMS ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, खाली कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घर में सेंध लगाने वाले औजारों से भरा एक बैग जब्त किया है. पुलिस अब उसके साथी की तलाश कर रही है.
यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए …और पढ़ें
यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए … और पढ़ें
[ad_2]
Source link