[ad_1]
नई दिल्ली. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. बुमराह ने इस सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. अगर वे अगले दो मैच में 9 विकेट और लेते हैं तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक एडिशन में 30 विकेट लेने वाले पहले पेसर बन जाएंगे. अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पेसर ऑस्ट्रेलिया के बेन हिल्फेनहॉस हैं. उन्होंने 2014 में खेली गई सीरीज में 27 विकेट झटके थे. अगर जसप्रीत बुमराह 12 विकेट और ले लें तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के किसी एक एडिशन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 1947-48 से खेली जा रही है. साल 1996 में इसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नाम दिया गया. तब से सीरीज के विजेता को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दी जाती है. पिछले 10 साल से यह ट्रॉफी भारत के पास है. 1996 से अब तक खेली गई इस सीरीज में सबसे अधिक रन सचिन तेंदुलकर (3,262) ने बनाए हैं तो सबसे अधिक विकेट नाथन लायन (116) के नाम दर्ज हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट भले ही नाथन लायन के नाम है. इसी तरह इसके एक एडिशन में सबसे अधिक विकेट लेने का कारनामा हरभजन सिंह के नाम दर्ज है. उन्होंने 2001 में खेली गई सीरीज के तीन मैचों में 32 विकेट झटके थे. 23 साल से बरकरार यह रिकॉर्ड 2024 में खतरे में दिख रहा है. हरभजन के इस रिकॉर्ड को खतरा किसी ऑस्ट्रेलियन बॉलर से नहीं, बल्कि भारतीय से ही है.
एमसीजी में एक विकेट लेते ही बनाएंगे रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह मेलबर्न के एमसीजी ग्राउंड पर 15 विकेट ले चुके हैं. एमसीजी में अनिल कुंबले के नाम भी इतने ही विकेट हैं. बुमराह जैसे ही एक विकेट लेंगे, वे कुंबले को पीछे छोड़ एमसीजी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. जसप्रीत बुमराह 5 मैचों की मौजूदा सीरीज में 21 विकेट झटक चुके हैं. यानी उन्होंने औसतन हर मैच में 7 विकेट लिए हैं. अगर बुमराह यह औसत बरकरार रखते हैं तो अपने विकेटों की संख्या 35 तक पहुंचा सकते हैं, जो नया रिकॉर्ड होगा.
Tags: Border Gavaskar Trophy, Harbhajan singh, India vs Australia, Jasprit Bumrah
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 14:25 IST
[ad_2]
Source link