[ad_1]
Last Updated:
Vijay Hazar Trophy 93 century: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के एक सीजन में रिकॉर्ड 93 सेंचुरी बनीं. कर्नाटक ने विदर्भ को हराकर 5वीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया. इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक कनार्टक के बल्लेबाज करुण नायर ने जड़े वहीं गेंदबाजी में पंजाब…और पढ़ें
![1 सीजन में बने 93 शतक… नायर- अग्रवाल ने बल्लेबाजी में मचाया कोहराम 1 सीजन में बने 93 शतक… नायर- अग्रवाल ने बल्लेबाजी में मचाया कोहराम](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/karun-nair-1-2025-01-7b8657c2b03201239552bd99c6974562.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
विजय हजारे ट्रॉफी में 93 शतक बल्लेबाजों ने ठोके.
Vijay Hazar Trophy 93 century: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का सीजन कर्नाटक के चैंपियन बनने के साथ खत्म हो गया.कर्नाक ने फाइनल में विदर्भ को हराकर पांचवीं बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. टूर्नामेंट के इस सीजन में कुल 93 शतक लगे.यह टूर्नामेंट बल्लेबाजों का रहा, जिन्होंने खूब रन बनाए. कई मुकाबलों में 400 के करीब रन बने. करुण नायर की कप्तानी वाली कर्नाटक टीम ने विदर्भ को फाइनल में 36 रन से मात दी. मयंक अग्रवाल विदर्भ की कप्तानी कर रहे थे. करुण और मयंक टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले दूसरे नंबर पर रहे. गेंदबाजी में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का बोलबाला रहा जिन्होंने सर्वाधिक विकेट लिए.अर्शदीप पंजाब की ओर से खेल रहे थे. इसका इनाम उन्हें मिला. बाएं हाथ के इस पेसर को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है.
भारत के सबसे पुराने टूर्नामेंट में से एक विजय हजारे ट्रॉफी के नए सीजन का आगाज 21 दिसंबर को हुआ था.फाइनल 18 जनवरी को खेला गया. लगभग 1 महीने तक खेले गए इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए. इस बार टूर्नामेंट में 93 शतक लगे. सबसे ज्यादा शतक करुण नायर ने लगाए. नायर ने 9 मैचों की 8 पारियों में सर्वाधिक 5 शतक जड़े. करुण की बेस्ट पारी नाबाद 163 रन रही. मयंक अग्रवाल 4 सेंचुरी के साथ दूसरे नंबर पर रहे. मयंक ने 10 पारियों में चार शतक जड़ा जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 139 रन रहा. इसके अलावा तीन बल्लेबाजों ने 3-3 शतक लगाए . इसमें मनन वोहरा, प्रभसिमरन सिंह और ध्रुव शौरी शामिल हैं.
करुण नायर ने ने 779 रन बनाए
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में 8 पारियों में सबसे ज्यादा 779 रन बनाए. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 389.50 रही. करुण के बल्ले से 109 बाउंड्रीज निकली जसिमें 93 चौके और 16 छक्के शामिल हैं. कभी कनार्टक की ओर से खेलने वाले मयंक अग्रवाल ने 93 की औसत से 651 रन बनाए.वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 90 बाउंड्रीज लगाई जिसमें 72 चौके और 18 छक्के थे.
अर्शदीप सिंह गेंदबाजी में चमके
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंदबाजी में चमके. अर्शदीप सिंह ने पंजाब की ओर से खेलते हुए 7 मैचों में 20 विकेट लिए. उनकी टीम हालांकि सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई. अर्शदीप की बेस्ट बॉलिंग फिगर 38 रन खर्च कर 5 विकेट लिए. उन्होंने दो बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया. सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में वरुण चक्रवर्ती दूसरे नंबर पर रहे. वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन 6 मैचों में 18 विकेट लिए.उनकी बेस्ट गेंदबाजी 9 रन देकर 5 विकेट है . उन्होंने इस सीजन दो बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए .
New Delhi,Delhi
January 19, 2025, 16:18 IST
[ad_2]
Source link