[ad_1]
हुज़ूर मल्टी प्रोजेक्ट्स शेयर ने दिया है मल्टीबैगर रिटर्न. कल भी एनएसई पर तेजी के साथ बंद हुआ था यह शेयर. एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा दे चुका है रिटर्न.
नई दिल्ली. शेयर बाजार में निवेश करने वाले बहुत से इनवेस्टर पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) को छूने से भी डरते हैं. बाजार विश्लेषकों का भी मानना है कि पेनी स्टॉक्स में निवेश बहुत जोखिम भरा है. लेकिन, एक हकीकत यह भी है कि बहुत से पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को जितना रिटर्न दिया है, उसे सुनकर किसी की भी आंखें फटी की फटी रह सकती हैं. ऐसा ही करोड़पति बनाने वाला पेनी स्टॉक है- हुज़ूर मल्टी प्रोजेक्ट्स. आज से पांच साल पहले इस शेयर कीमत बस 1.50 रुपये थी. लेकिन, अब मल्टीबैगर पेनी स्टॉक हुज़ूर मल्टी प्रोजेक्ट्स की कीमत 411 रुपये हो चुकी है. आज भी इस शेयर में तेजी देखी जा रही है और 12 बजे यह शेयर एनएसई पर 2.30 फीसदी की तेजी के साथ 409.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कल भी यह स्टॉक तेजी के साथ बंद हुआ था.
आज तेजी के साथ खुला हुज़ूर मल्टी प्रोजेक्ट्स शेयर एक बार 3 फीसदी उछलकर 414 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस शेयर का 52-वीक हाई 454 रुपये है, जबकि 52-वीक लो 115 रुपये है. कंपनी का वर्तमान बाजार पूंजीकरण 789.90 करोड़ रुपये है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में यह शेयर 20 फीसदी उछल चुका है. इस हालिया तेजी की वजह कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से मिला एक ऑर्डर है. कंपनी 273.74 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर के रुप में उभरी है.
पांच साल में 27,535 फीसदी रिटर्न
हुज़ूर मल्टी प्रोजेक्ट्स शेयर निवेशकों पर लगातार पैसे बरसा रहा है. पिछले पांच साल साल में इस शेयर ने -27,535 फीसदी रिटर्न दिया है. एक साल में इस इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत में 213 फीसदी का उछाल आ चुका है. पिछले एक महीने में यह यह शेयर 20 फीसदी उछला है.
एक लाख रुपये लगाने वाला बना करोड़पति
हुज़ूर मल्टी प्रोजेक्ट्स शेयर ने पांच साल में ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. पांच साल पहले, यानी 23 अगस्त, 2019 को इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की कीमत केवल 1.48 रुपये थी. आज यह 411 रुपये का हो चुका है. इस तरह अगर किसी ने पांच साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक निवेशित है, तो अब उसके निवेश की वैल्यू बढकर 27,770,270 रुपये हो चुकी है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 12:26 IST
[ad_2]
Source link