Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Temba Bavuma Captaincy Record: टेंबा बावुमा ने टेस्ट कप्तानी में भी झंडे गाड़ दिए हैं. उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका को एक भी टेस्ट में हार नहीं मिली है.बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराक…और पढ़ें

10 टेस्ट, 9 जीत… टेंबा बावुमा ने कप्तानी में लहराया परचम

टेंबा बावुमा के टेस्ट कप्तानी के रिकॉर्ड.

हाइलाइट्स

  • बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की 9वीें टेस्ट जीत है
  • टेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका कोई टेस्ट नहीं हारा है
  • साउथ अफ्रीका ने पहली बार जीता डब्ल्यूटीसी फाइनल

Temba Bavuma Captaincy Record: टेंबा बावुमा की टेस्ट कप्तानी में बादशाहत कायम है. उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने हार का मुंह नहीं देखा है. साउथ अफ्रीका ने बावुमा की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराकर इतिहास रच दिया. यह बावुमा का बतौर कप्तान 10वां टेस्ट मैच था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी कप्तानी की कड़ी परीक्षा हुई जिसमें वो पूरे 100 नंबरों से पास हुए. बावुमा ने लॉर्डस में अपनी टीम को 27 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी दिलाई. इस तरह से साउथ अफ्रीका पर से उन्होंने चोकर्स का दाग भी हटा दिया. इससे पहले कहा जाता रहा है कि साउथ अफ्रीका बड़े मैचों में हार जाती है. लेकिन बावुमा ने इस टैग को भी अब हटा दिया है.

टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने कुल 10 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की है. इस दौरान टीम को 9 टेस्ट मैचों में जीत मिली है जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है. बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को किसी टेस्ट में हार नहीं मिली . इसका मतलब है कि उनकी कैप्टेंसी में टीम का रिजल्ट शानदार रहा है. बावुमा की अगुआई में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब के तौर पर साउथ अफ्रीका को बड़ी कामयाबी मिली है. ये उपलब्धि साउथ अफ्रीका में क्रिकेट के एक नए अध्याय की शुरुआत कर सकती है.

VIDEO: डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतते ही रो पड़ा साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, बोला- हमारे लिए ट्रॉफी उठाना…

साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है
27 सला बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरी बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही है. इससे पहले साल 1998 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उसने अब जाकर आईसीसी के दूसरे खिताब पर कब्जा किया है. साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. शुरुआती 10 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड बावुमा और पर्सी चैपमैन के नाम है.दोनों ने एक समान 9-9 टेस्ट जीते हैं. चैपमैन इंग्लैंड के रहने वाले हैं.

लॉर्ड्स के 141 साल के इतिहास में चेज करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है
दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को फाइनल के चौथे दिन जीत के लिए जरूरी 69 रन बनाकर मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीत ली. दक्षिण अफ्रीका ने 27 वर्षों में अपना पहला बड़ा क्रिकेट खिताब जीता जिसके बाद लॉर्ड्स मैदान पर टीम के खिलाड़ी और प्रशंसकों ने जम कर जश्न मनाया. दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 213 रन से की थी.

टीम ने पांच विकेट पर 282 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया. यह लॉर्ड्स के 141 साल के इतिहास में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन भी पूरा जोर लगाना जारी रखा और कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में उसके गेंदबाजों ने शुरुआती घंटे में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

10 टेस्ट, 9 जीत… टेंबा बावुमा ने कप्तानी में लहराया परचम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment