Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा ने X पर पोसट करके इसकी जानकारी दी है क‍ि अब Blinkit से आप 10 मिनट में Xiaomi और Nokia फोन की डिलीवरी पा सकते हैं.

10 मिनट में आपके हाथ में होगा अब Xiaomi और Nokia फोन, Blinkit ने शुरू की ये नई सर्व‍िस

blinkit पर अब आप मोबाइल की खरीदारी भी कर सकते हैं.

नई द‍िल्‍ली. ऐसा लगता है क‍ि आपके घर हर चीज को 10 म‍िनट में पहुंचाने की Blinkit ने ठान रखी है, चाहे वह मोबाइल फोन ही क्‍यों न हो. जी हां अब आप Blinkit से चमचमाता हुआ नया स्‍मार्टफोन भी ऑर्डर कर सकते हैं और वह आपको स‍िर्फ 10 म‍िनट में म‍िलेगा. हाल ही में Blinkit ने अपने प्‍लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक्स का एक सेक्‍शन ऐड क‍िया है. इसको आगे बढाते हुए कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने अब घोषणा की है कि क्‍व‍िक डिलीवरी प्लेटफॉर्म कम समय में स्मार्टफोन और फीचर फोन डिलीवर भी करेगा.

उन्होंने कहा कि जोमैटो के स्वामित्व वाली Blinkit ने इसके ल‍िए शाओमी, नोकिया जैसी फोन कंपनियों के साथ साझेदारी की है. हालांक‍ि ये सर्व‍िस फ‍िलहाल बेंगलुरु, दिल्ली एनसीआर और मुंबई के यूजर्स को मि‍लेगी.

यह भी पढ़ें : OnePlus 13 पर आया ऐसा तगड़ा ऑफर, बस आज के ल‍िए है डील; फटाफट चेक करें

X पर दी जानकारी
कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने इसे लेकर अपने ऑफ‍िश‍ियल X हैंडल से पोस्‍ट क‍िया, जि‍समें कहा क‍ि अब स्मार्टफोन और फीचर फोन की डिलीवरी सिर्फ 10 मिनट में पाएं! हमने दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में अपनी सबसे ज्‍यादा बिकने वाली रेंज डिलीवर करने के लिए Xiaomi और Nokia के साथ साझेदारी की है. Redmi 13 5G, Redmi 14C, iPhone 16 और Nokia 105 पहले से ही Blinkit ऐप पर उपलब्ध हैं. ग्राहक इनमें से ज्‍यादातर फोन पर नो-कॉस्ट EMI का लाभ भी उठा सकते हैं.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment