Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Tourist Spot: अगर आप राजनांदगांव में घूमने के लिए किसी बेहतर जगब की तलाश कर रहे हैं, तो शहर में स्थित रानी सागर तालाब के किनारे पुष्प वाटिका और चौपाटी आपके लिए बेहतर जगह है, जहां जाकर आपका दिन शानदार बन जाएगा. …और पढ़ें

X

10 रुपये टिकट, खिलौने से लेकर नाव की सवारी भी, राजनांदगांव में घूमने के लिए है बेस्ट प्लेस

पुष्प वाटिका चौपाटी

हाइलाइट्स

  • रानी सागर तालाब के पास पुष्प वाटिका और चौपाटी है
  • टिकट की कीमत केवल ₹10
  • टॉय ट्रेन और नौका विहार की सुविधा

राजनांदगांव:- अगर आप घूमने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं, तो आज हम आपको राजनांदगांव में ही एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कम दाम में आप बहुत मजे कर सकते हैं.दरअसल शहर के रानी सागर के किनारे पुष्प वाटिका व चौपाटी है, जहां लोग अपने परिवार के साथ अपना कीमती समय बिता सकते है. घूमने के लिए यह एक अच्छी जगह है. यहां बच्चों के लिए टॉय ट्रेन, झूले के साथ ही नौका विहार की भी सुविधा उपलब्ध है. पहले यह रात 8 बजे तक ही खुलता था, लेकिन अब यह 9 बजे तक खुला रहेगा.

नगर निगम के द्वारा किया गया है निर्माण
नागरिकों के मनोरंजन के लिए नगर निगम द्वारा रानी सागर के पास चौपाटी व पुष्पवाटिका का निर्माण किया गया है, जहां नौका विहार की भी सुविधा है. पहले चौपाटी व पुष्पवाटिका का संचालन रात 8 बजे तक किया जाता था, लेकिन नागरिकों की सुविधा व गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए नगर निगम महापौर मधुसूदन यादव के निर्देश पर अब दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक चौपाटी व पुष्पवाटिका का संचालन किया जा रहा है, जहां लोग रात 9 बजे से दोनों पार्क में घूमने के साथ- साथ नौका विहार का आनंद ले सकेंगे.

निगम आयुक्त ने दी जानकारी
इस बारे में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया, कि नागरिकों और बच्चों की सुविधा के लिए चौपाटी और पुष्पवाटिका में आवश्यक मरम्मत की गई है. यहां पर लाइट और रोप लाइट भी लगाई गई हैं. बच्चों के खेल उपकरण और लक्ष्मण झूला आदि की मरम्मत की गई है. इसके अलावा 7 नावें चालू की गई हैं, और इनके सफल संचालन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में चौपाटी, पुष्पवाटिका और नौका विहार का रात्रि 9 बजे तक लुत्फ उठाएं

इतने रुपये है टिकट
पुष्प वाटिका और चौपाटी में प्रवेश के लिए आपको केवल ₹5 शुल्क देना पड़ेगा और ₹10 में टॉय ट्रेन के साथ ही नौका विहार की भी सुविधा उपलब्ध है. आप अपने परिवार के साथ यहां पहुंचकर अपना कीमती वक्त बिता सकते हैं. वहीं, यहां गार्डन और खाने-पीने की चीजों की व्यवस्था है.

homelifestyle

मात्र 10 की टिकट में दिन बनेगा शानदार, राजनांदगांव की ये जगह है अच्छी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment