[ad_1]
Last Updated:
2012 में फैली इस अजीब अफवाह के पीछे था PR स्टंट? जेनेलिया ने अब किया बड़ा खुलासा – असली शादी या बस एक फिल्मी सीन का असर? जानें क्या है पूरा मामला-

फोर्स फिल्म की शूटिंग में शादी का सच…(फोटो साभार- imdb)
हाइलाइट्स
- जेनेलिया ने जॉन संग शादी की अफवाहों को PR स्टंट बताया.
- जेनेलिया ने 2012 में रितेश देशमुख से शादी की.
- फिल्म Ved से जेनेलिया ने धमाकेदार वापसी की.
मुबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री में अफवाहों की कमी नहीं, लेकिन 2012 में एक ऐसी खबर ने सबको चौंका दिया था कि जेनेलिया डिसूजा और जॉन अब्राहम की शादी असल में सेट पर हो गई थी! कहा गया था कि फिल्म Force के शादी वाले सीन में असली पंडित को बुलाया गया था, मंत्र पढ़े गए, माला पहनाई गई, मंगलसूत्र और सात फेरे तक हुए.
अब सालों बाद जेनेलिया ने इस अफवाह पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा – “इन बातों में कोई सच्चाई नहीं थी. हम दोनों ने शादी नहीं की थी. ये सारी कहानियां PR वालों ने फैलाई थीं और आप उनसे ही पूछिए कि ऐसा क्यों किया गया.”
PR की बनाई गई कहानी
जेनेलिया ने साफ किया कि ये पूरी अफवाह एक PR स्टंट थी, जिसमें उनका या जॉन का कोई रोल नहीं था. उस समय ये खबरें इतनी वायरल हो गई थीं कि लोग इसे सच मानने लगे थे. लेकिन जेनेलिया ने ये भी कहा कि ये सिर्फ एक मीडिया गिमिक थी, जिसमें हकीकत की कोई झलक नहीं थी.
असल जिंदगी में जेनेलिया का प्यार
जेनेलिया की असली जिंदगी की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं. उन्होंने 2012 में एक्टर रितेश देशमुख से शादी की और आज वे दो बच्चों के माता-पिता हैं. वहीं जॉन अब्राहम ने प्रिया रुंचाल से शादी की है.
जेनेलिया ने शादी के बाद करीब एक दशक तक एक्टिंग से ब्रेक लिया. Zoom को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘लोग पूछते हैं कि क्या 10 साल के लिए ब्रेक लेना आसान था, तो मैं कहती हूं – हां, क्योंकि मैंने वही किया जो मैं करना चाहती थी.’ वो आगे कहती हैं – ‘अब मैं खुश हूं, चाहे 10 फिल्में करूं या 3, जो मुझे खुशी दे, वही मेरे लिए सबसे जरूरी है.’
[ad_2]
Source link