[ad_1]
Last Updated:
Champions League T20: चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट की लंबे समय बाद वापसी होने जा रही है. यह टूर्नामेंट अगले साल की शुरुआत में खेला जा सकता है.

हाइलाइट्स
- चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट की होने जा रही वापसी.
- 10 साल बाद 2026 में खेली जा सकती है T20 लीग.
- 2014 में आखिरी बार सीएसके ने जीती थी ट्रॉफी.
वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड जल्द ही चैंपियंस लीग टी20 लीग की रूपरेखा पर काम करने के लिए मिलेंगे. चैंपियंस लीग टी20 के आगामी सीजन में एक समस्या टीमों की ऑनरशिप को लेकर होने वाली है. अभी आईपीएल समेत कई देशों की टी20 लीग में ऐसी टीमें खेलती हैं, जिनका मालिकाना हक एक ही व्यक्ति या कंपनी के पास है. इस क्रॉस टीम ऑनरशिप स्ट्रक्चर के चलते कोई परेशानी ना हो, इसका हल निकालना होगा. उम्मीद है कि इसके लिए पहले की तरह चैंपियंस टी20 लीग के लिए एक गवर्निंग काउंसिल या बोर्ड का गठन किया जाएगा.
एक और बड़ी चुनौती व्यस्त कैलेंडर में ऐसा विंडो निकालना होगा, जब ज्यादातर खिलाड़ी चैंपियंस टी20 लीग के लिए उपलब्ध रहें. पिछले सीजन की तरह, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इसकी अगुवाई कर सकती है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) पहले लीग का हिस्सा नहीं था लेकिन इस बार वह सक्रिय सदस्य रह सकता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA), क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) भी अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं.
चैंपियंस लीग टी20 पहली बार 2009 में खेली गई थी. यह लगातार 6 साल तक खेली जाती रही. इसका पहला खिताब ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथवेल्स ने जीता था. चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस ने बाद में दो-दो खिताब जीते. साल 2014 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खिताब जीता और इसके बाद यह टूर्नामेंट बंद हो गया. अब अगर 2026 की शुरुआत में यह टूर्नामेंट खेला जाता है तो विराट कोहली की टीम आरसीबी के पास ट्रॉफी जीतने का मौका होगा.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
[ad_2]
Source link