[ad_1]
गाजियाबाद. केवल 10 हजार रुपये की बाइक और 20 हजार की रॉयल एनफील्ड देते थे. इतना ही नहीं नए साल का ऑफर भी दे रहे थे. ऑन डिमांड वाहन भी सप्लाई करते थे. लंबे समय से दिल्ली एनसीआर में यह काम कर रहे थे. लेकिन इस बार पुलिस हत्थे चढ़ गए और पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. ये चोरी किए गए वाहनों को बेचने की फिराक में थे.
गाजियाबाद के कौशाम्बी थाना पुलिस मैक्स हास्पिटल पार्किंग के पास सेक्टर एक वैशाली में बैरीकेड लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान दो बाइक पर पांच आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया. बाइक सवारों ने रुकने के बाद बाइक तेज कर दी. पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि पांचों बाइक सवार वाहन चोर हैं. इनके नाम आसिफ, तस्लीम, विशाल तीनों भलस्वां डेयरी निवासी और खलील अहमद व फैजान निवासी हैं. इनके पास चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद की गयी है.
फुटपाथ या रोड किनारे खड़े वाहनों को बनाते थे निशाना
पूछताछ में पुलिस को बताया कि यामाहा मोटर साइकिल को शशि गार्डन दिल्ली से तथा दूसरी मोटर साइकिल रॉयल इनफील्ड क्लासिक को बादली एक्सटेंशन दिल्ली से चोरी की थी. जिन्हें बेचने के लिए आज जा रहे थे. आरोपियों ने बताया कि वाहनों को दिल्ली एनसीआर में चोरी करते थे. उन वाहनों को निशाना बनाते थे, जो पार्किंग के बजाए उधर उधर खड़ी होती थीं. वाहन चोरी पांचों लोग मिलकर जाते थे. कई बार वाहन चोरी करते हुए पकड़ जाते थे, मारपीट करते थे.
दिल्ली और एनसीआर के बाहर बेचने की करते थे कोशिश
वाहन चोरी करने के बाद जल्द से जल्द बेचने के फिराक में रहते थे, जिससे पुलिस की पकड़ से बचे रहें. जल्दबाजी में बेचने की वजह से सस्ते दामों में बाइक और रॉयल एनफील्ड बेचते देते थे. कोशिश करते थे कि इन वाहनों को दिल्ली एनसीआर से दूर के शहर में बेचा जाए, क्योंकि यहां पर वाहनों की जांच खूब होती थी, जबकि छोटे शहरों में जांच कम होती है और वाहन जल्दी पकड़ में नहीं आता है.
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad Police
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 17:30 IST
[ad_2]
Source link