[ad_1]
Last Updated:
Biggest Superhit Film Of 2025: साल 2025 में कई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा रहा. इस बीच हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसकी कहानी पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया है और फिर मेकर्स मालामाल हो गए.

<strong>नई दिल्ली.</strong> क्राइम-थ्रिलर फिल्म पर मेकर्स ने 100 करोड़ रुपये खर्च किए. रिलीज होते ही मूवी सिनेमाघरों में छा गई. बॉक्स ऑफिस पर कमाई दोगुनी से भी ज्यादा हुई. आईएमडीबी पर भी फिल्म को धांसू रेटिंग मिली है. आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है ‘रेड 2’.

फिल्म रेड 2 साल एक हिंदी क्राइम थ्रिलर है, जिसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है. यह फिल्म 2018 में आई रेड का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन ने ईमानदार इनकम टैक्स अधिकारी अमय पटनायक का किरदार निभाया था. बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी बड़ी हिट रही. (फोटो साभार: IMDb)

इस बार सीक्वल फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, गोविंद नामदेव और सुप्रिया पाठक जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं. ‘रेड 2’ में अजय देवगन ने अमय पटनायक के किरदार में एक बार फिर महफिल लूट ली है. (फोटो साभार: IMDb)

रेड 2 की कहानी कहानी सात साल बाद की है, जब अमय पटनायक को राजस्थान ट्रांसफर कर दिया जाता है. वहां वह भ्रष्ट राजनेता दादा भाई (रितेश देशमुख) के खिलाफ कार्रवाई शुरू करता है. अमय की ईमानदारी और बहादुरी से दादा भाई परेशान हो जाता है और फिर असली खेल शुरू होता है. (फोटो साभार: IMDb)

रितेश देशमुख ने फिल्म में अपनी जबरदस्त खलनायकी दिखाई है. एक्टिंग के मामले में वह अजय देवगन को भी टक्कर देते हैं.<br />इस फिल्म में एक जबरदस्त ट्विस्ट है, जिसका खुलासा क्लाइमैक्स में होता है. रिलीज होते ही यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और बंपर कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था. (फोटो साभार: IMDb)

आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 100 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ फिल्म ने भारत में 176.93 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया. (फोटो साभार: IMDb)

दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 241.68 करोड़ रुपये हुई है. कलेक्शन से साफ है कि ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस अपनी लागत से दोगुनी से भी ज्यादा कमाई की है. इस फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट है. (फोटो साभार: IMDb)

अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ आईएमडीबी पर 7.1 रेटिंग मिली है. यह मूवी थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. ‘रेड 2’ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 27 जून, 2025 को रिलीज होगी. फिल्म का गाना नशा काफी पॉपुलर हुआ, जिसमें तमन्ना भाटिया धमाकेदार डांस करती नजर आईं. (फोटो साभार: IMDb)
[ad_2]
Source link