[ad_1]
Last Updated:
SS Rajamouli Next Film: ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के एसएस राजामौली ने अपनी अपकमिंग फिल्म का प्लान बताया है. राजामौली ने 1000 करोड़ रुपए की फिल्म ‘SSMB29’ के बाद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर काम करने का प्लान बना रहे हैं.
हाइलाइट्स
- राजामौली ‘SSMB29’ के बाद ‘महाभारत’ बनाएंगे.
- ‘महाभारत’ के लिए आमिर खान पहली पसंद.
- ‘SSMB29’ 1000 करोड़ के बजट से बनेगी.
नई दिल्ली: एसएस राजामौली इस वक्त खूब चर्चे में हैं. इसके पीछे की वजह है उनका अगला बड़ा प्रोजेक्ट, ‘SSMB29’. इस फिल्म की शूटिंग तो अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन इसे इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है, जिसका बजट 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. दूसरी तरफ खबर आई कि राजामौली ‘महाभारत’ पर भी काम शुरू करने वाले हैं और इसके लिए आमिर खान को अप्रोच किया जाएगा.
हाल ही में टाइम्स नाउ की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि एस.एस. राजामौली ने 1000 करोड़ रुपये की फिल्म की शूटिंग से पहले ही अपनी अगली फिल्म की प्लानिंग शुरू कर दी है. हालांकि, इस पर काम SSMB29 के बाद ही शुरू होगा. राजामौली हमेशा से ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाना चाहते थे. उन्होंने कहा था कि ‘बाहुबली’ के बाद वह ‘महाभारत’ पर काम करना चाहते थे, लेकिन उस वक्त यह प्रोजेक्ट काफी रिस्की लग रहा था, इसलिए उन्होंने उसे रोककर ‘RRR’ पर ध्यान दिया. अब राजामौली को लगता है कि यह उनके लिए लास्ट मौका है. अगर अब ‘महाभारत’ पर काम शुरू नहीं किया, तो शायद कभी नहीं कर पाएंगे. लेकिन इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
‘SSMB29’ के बाद ‘महाभारत’ पर ध्यान देंगे राजामौली
राजामौली इस वक्त ‘SSMB29’ पर काम कर रहे हैं, जो एक जंगल एडवेंचर फिल्म है. फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में हैं. फिल्म की पूजा सेरेमनी हाल ही में हुई थी, और फैन्स को उम्मीद थी कि राजामौली कोई बड़ी अनाउंसमेंट करेंगे. लेकिन मेकर्स ने कोई खास अनाउंसमेंट नहीं की. इसके बावजूद फैन्स को इन दोनों प्रोजेक्ट्स के बारे में सुनकर खुशी हुई है.
आमिर खान का ‘महाभारत’ पर प्लान
साल 2018 में लेखक अंजुम राजाबली ने कहा था कि आमिर खान भी ‘महाभारत’ पर काम करना चाहते हैं. हालांकि, आमिर खान ने बताया था कि उन्हें इस फिल्म को बनाने से डर लगता है, क्योंकि वह इसे इस तरह से बनाना चाहते हैं कि हर कोई गर्व महसूस करे. लेकिन उन्हें हमेशा यह डर रहता है कि कहीं कुछ गलत न हो जाए. इस साल आमिर की दो बड़ी फिल्में आने वाली हैं – ‘लाहौर 1947’, जिसे वह प्रोड्यूस कर रहे हैं, और ‘सितारे जमीन पर’, जो जल्द ही रिलीज होगी.
राजामौली के ‘महाभारत’ पर काम शुरू करने का अगर कोई ऐलान होता है, तो यह निश्चित ही बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक होगा.
[ad_2]
Source link