Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Kodarma News: कोडरमा और हजारीबाग के सरकारी स्कूलों में हुई सिलसिलेवार चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नौ अभियुक्त गिरफ्तार हुए, जिनमें एक कोचिंग संचालक भी शामिल है. पुलिस ने लाखों रुपए के चोरी के सामान बराम…और पढ़ें

X

10,000 में 12 सिस्टम.. सस्ता कंप्यूटर खरीदना पड़ा महंगा; अब खा रहे जेल की हवा!

गिरफ्तार अभियुक्त और बरामद सामान

हाइलाइट्स

  • कोडरमा पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया.
  • चोरी के 12 कंप्यूटर खरीदने वाला कोचिंग संचालक गिरफ्तार.
  • लाखों रुपए के चोरी के सामान बरामद.

कोडरमा. कोडरमा और हजारीबाग जिले के सरकारी स्कूलों को निशाना बनाकर सिलसिलेवार तरीके से अपराधियों के द्वारा अंजाम दी गई चोरी की घटना का कोडरमा पुलिस अधीक्षक ने खुलासा कर दिया. इस मामले में एक कोचिंग संचालक को भी जेल भेजा गया है. पूरे मामले में पुलिस के द्वारा नौ लोगों को गिरफ्तार करते हुए लाखों रुपए के सामान भी बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक कोडरमा अनुदीप सिंह ने बताया कि तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के चरकी पहरी और काँको स्थित सरकारी स्कूल से अज्ञात चोरों के द्वारा स्कूल का कंप्यूटर, पंखा, गैस सिलेंडर, बर्तन आदि सामानों की चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसको लेकर पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू किया गया था. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रतीभान सिंह के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया था. टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करते हुए संदिग्धों से पूछताछ शुरू किया गया. इस दौरान 5 फरवरी को चंदवारा थाना क्षेत्र के महुआदोहर से कांड में शामिल पांच अभियुक्त को चोरी के कुछ सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया और उनके निशानदेही पर सामान खरीदने वाले चार अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया. 



कई स्कूलों में चोरी की घटना 
गिरफ्तार अभियुक्त में अंकित कुमार शर्मा ने 10 हजार रूपये देकर चोरों से 12 कंप्यूटर सिस्टम, अनिल कुमार वर्णवाल ने 9 हजार में 6 गैस सिलेंडर, देवनारायण कुमार ने 300 में फिंगर स्कैन मशीन और अजीत कुमार पंडित ने 7 हजार रूपये में बैटरी की खरीदारी की थी. पुलिस के द्वारा पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि सभी सामान दिलीप कुमार के द्वारा इन्हें बेचा गया था. इसके बाद पुलिस के द्वारा पूछताछ में दिलीप कुमार, पोखर कुमार उर्फ गणेश, अजय कुमार सिंह, विक्रम कुमार और विकास कुमार ने स्वीकार किया कि 23 दिसंबर, 21 जनवरी, 23 जनवरी , 24 जनवरी को चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ स्कूल, रामपुर स्कूल, मध्य विद्यालय रामपुर एवं हाई स्कूल टोईया और 31 जनवरी को बरही थाना क्षेत्र के तेतरिया भंडारों स्कूल में चोरी की घटना को उनके द्वारा अंजाम दिया गया था. अभियुक्तों ने बताया कि चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त राशि को पांचों ने आपस में बंटवारा कर लिया था.

मामले में इनकी हुई गिरफ्तारी

मामले में पुलिस के द्वारा दिलीप कुमार उम्र 20 वर्ष पिता प्रकाश सिंह, पोखन कुमार उर्फ गणेश कुमार उम्र 24 वर्ष पिता राम वृक्ष भुईयां ,विक्रम कुमार उम्र 18 वर्ष पिता विनोद सिंह, अजय कुमार सिंह उम्र 20 वर्ष पिता बलदेव सिंह सभी चंदवारा थाना क्षेत्र के महुआदोहर निवासी, विकास कुमार उम्र 22 वर्ष पिता मोहरी सिंह तिलैया थाना क्षेत्र के झारकी निवासी, अंकित कुमार शर्मा उम्र 30 वर्ष पिता प्रदीप शर्मा मडुवाटांड़ निवासी, अनिल कुमार वर्णवाल उम्र 34 वर्ष पिता मुरली मोदी चंदवारा पूर्वी निवासी, कॉमन सर्विस सेंटर संचालक देवनारायण कुमार उम्र 34 वर्ष पिता घनश्याम साव चंदवारा के भोंडो निवासी और अजीत कुमार पंडित उम्र 20 वर्ष पिता मनोज पंडित चंदवारा के बाराडीह निवासी को गिरफ्तार किया गया है.



लाखों रुपए के कई सामान बरामद
गिरफ्तार अभिक्तों के पास से 12 पीस कंप्यूटर सिस्टम, चार पीस माउस, 8 पीस कीबोर्ड, एक पीस सीपीयू, 6 गैस सिलेंडर, एक पीस फिंगर थंब, तीन पीस स्टैंड फैन, एक पीस सीलिंग फैन, एक छोटा स्टील का ड्रम, एक छोटा स्टील का डेक, 10 पीस स्टील का चम्मच, 6 पीस स्टील का कटोरा, 7 पीस स्टील का थाली, 5 पीस स्टील का गिलास एक पीस स्टील का कढ़ाई, एक पीस स्टील का बाल्टी, एक पीस बिना ढक्कन का कुकर, एक पीस सब्बल, एक छोटा साउंड बॉक्स, एक माइक, 7 पीस मोबाइल, एक स्टील का केन, 8 पीस बैटरी, एक पीस इनवर्टर, एक पीस स्टेबलाइजर और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

homecrime

10,000 में 12 सिस्टम.. सस्ता कंप्यूटर खरीदना पड़ा महंगा; अब खा रहे जेल की हवा!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment