[ad_1]
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy)) के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 10000 करियर रन तक पहुंचने से एक रन कम रहने के बाद कहा है कि उन्होंने सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) में इस तरह की मुश्किल पिच पर पहले कभी नहीं खेला था.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इस टेस्ट मैच को छह विकेट और सीरीज को 3-1 से जीतने के बाद कहा, ‘‘ ऐसा लग रहा था कि मैं जंजीर से बंध गया हूं. मैं बहुत खतरनाक गेंद पर आउट हुआ. गेंद ने अचानक से ज्यादा उछाल ले ली. शायद होनी (10 हजार टेस्ट रन तक नहीं पहुंचना) को यही मंजूर था, लेकिन यह ठीक है कि हम जो चाहते थे हमें मैच से वह परिणाम मिला.’’
Champions Trophy 2025: 12 जनवरी को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, 3 भारतीयों का खेलना लगभग तय!
उन्होंने कहा, ‘‘ यह एससीजी की सबसे कठिन पिच थी. गेंद को सीम से मदद मिल रही थी और यह काफी स्विंग हो रही थी. मैं पहले कभी एससीजी में इस तरह के विकेट पर नहीं खेला था. यहां बल्लेबाजी करना कठिन था. मुझे क्रिकेट पसंद है, यह एक मजेदार सीरीज रही है, भारत एक अविश्वसनीय टीम है. हमें कुछ बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा खासकर (जसप्रीत) बुमराह की गेंदबाजी से.’’
स्टीव स्मिथ को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए सिडनी में 38 रन की जरूरत थी लेकिन पहली पारी में 33 रन पर आउट होने के बाद वह पांच रन दूर रह गये. दूसरी पारी में वह चार रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच देकर पवेलियन लौटे. वह एक रन से टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने से चूक गये.
Tags: India vs Australia, Steve Smith
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 19:42 IST
[ad_2]
Source link