[ad_1]
Last Updated:
जावेद अख्तर ने अमिताभ बच्चन के मुश्किल वक्त पर बात की, जब उनकी 11 फिल्में फ्लॉप हुई थीं. जया बच्चन ने उनका साथ नहीं छोड़ा. फिल्म ‘जंजीर’ ने उनकी किस्मत पलट दी और जया से शादी हुई.

अगर एक फिल्म फ्लॉप हो जाए तो लेने के देने पड़ जाते हैं. सोचिए एक सुपरस्टार होकर 11 फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो तो क्या हश्र होता है. ऐसा ही हुआ था बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ. जब कई फ्लॉप के बाद वह घर में बैठ गए थे.

मगर ऐसे वक्त में भी उनका साथ एक पल के लिए भी एक्ट्रेस जया बच्चन ने नहीं छोड़ा था. मगर सलीम-जावेद की लिखी फिल्म जंजीर ने एक बार फिर उनकी किस्मत पलट कर रख दी थी. हाल में ही जावेद अख्तर ने अमिताभ बच्चन के उस मु्श्किल वक्त के बारे में बात की.

जावेद अख्तर ने हुक ग्लोबल को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह और सलीम कभी भी अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन बनने की छवि का पूरा श्रेय नहीं ले सकते हैं. लेकिन उन्होंने ये जरूर माना कि जंजीर अमिताभ बच्चन को लेने के लिए काफी जद्दोजहद करनी प ड़ी थी. उस वक्त बिग बी की मार्केट वेल्यू पर बट्टा जो लगा था 11 फ्लॉप के बाद.

जावेद अख्तर ने अमिताभ बच्चन के अभिनय की भी तारीफ की. उनके जैसा दमदार अभिनय इससे पहले नहीं देखा गया था. मगर उनकी फ्लॉप फिल्मों के चलते लोग उनका ये टेंलेंट नहीं देख रहे थे. उनकी लगातार 11 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थीं.

जावेद अख्तर ने जया बच्चन का जिक्र करते हुए कहा, ‘तब जया उनकी पत्नी नहीं थीं. मगर वह उनके टेलेंट की कद्र थी. उस वक्त वह घर बैठ गए थे लेकिन जया उनके साथ थीं और उनके काम की इज्जत करती थीं. यही बात ऋषिकेश मुखर्जी में थी वह भी उनका सम्मान करते थे. उन्हें लगातार काम दे रहे थे.’ बता दें जंजीर के बाद जया और अमिताभ ने शादी कर ली थी.

एक्ट्रेस ने पहली ही मुलाकात में अमिताभ बच्चन की बेईज्जती कर दी थी.,

जंजीर के लिए अप्रोच किए जाने का किस्सा भी जावेद अख्तर ने बताया. उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल इस बात से सहमत था कि जैसा अमिताभ इस रोल को कर सकते हैं वैसा कोई और नहीं कर पाएगा. मैं उनसे एक बार बस मिला था और मैं समझ गया था कि उनमें कुछ तो खास है. मैंने उन्हें कॉल किया और कहा कि मेरे पास एक स्क्रिप्ट है और मैं तुम्हें सुनाना चाहता हूं. क्या तुम मिल सकते हो?

जावेद अख्तर ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने उनसे मिलने के लिए तुरंत हामी भर दी. क्योंकि वह उस वक्त घर पर खाली बैठे थे कोई काम नहीं था. फिर उन्होंने स्क्रिप्ट सुनाई और बिग बी ने पूछा, क्या मैं ये रोल कर पाऊंगा. फिर मैंने कहा कि इस देश में कोई नहीं जो आपसे बेहतर कर सके.
[ad_2]
Source link