Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

jhansi news today: दतिया और ग्वालियर की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन इलाइट चौराहा नहीं जा सकेंगे. उन्हें बीकेडी चौराहा से…

11 मार्च को झांसी में चेंज रहेंगे रूट, बसों के स्टॉपेज भी रहेंगे चेंज, ये है वजह

फाइल फोटो 

झांसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 मार्च को झांसी पहुंचेंगे. अपने झांसी दौरे के दौरान वह लगभग 3.5 घंटे झांसी शहर में रहेंगे. सीएम दौरे को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर डाइवर्जन लगा दिया गया है. इसे लेकर प्रशासन ने सूचना जारी कर दी है. सभी रास्ते कल सुबह से बंद रहेंगे. अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व वरुण कुमार पांडेय ने रुट डायवर्जन की जानकारी दी.

यह रास्ते पूरी तरह रहेंगे बंद
कानपुर रोड के मेडिकल बाईपास से शहर में आने वाले वाहन, जिन्हें मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, बस स्टैंड, जेल चौराहा, सदर बाजार, इलाइट चौराहा, बिजौली, हंसारी या शहर के अंदर से होकर ललितपुर की ओर जाना है वह मुख्यमंत्री के झांसी पहुंचते ही बंद कर दिए जाएंगे.

बाहरी जिलों की गाड़ियां शहर में नहीं आएंगी
दतिया और ग्वालियर की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन इलाइट चौराहा नहीं जा सकेंगे. उन्हें बीकेडी चौराहा से स्टेशन रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. वहीं, शिवपुरी की तरफ से आने वाली बसों को मसीहागंज चौकी पर ही रोका जाएगा. यहीं से बसें शिवपुरी के लिए जाएंगी.

नही चलेंगी बस
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर उनके झांसी से प्रस्थान तक बस स्टैंड से बसों का संचालन बंद रहेगा. बताया कि कानपुर रोड पर चलने वालीं बसें मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 3 तक ही आएंगी और यहीं से जाएंगी. वहीं, मऊरानीपुर की ओर से आने वाली बसों को ओरछा तिगेला यानी अग्रसेन चौराहा तक आने की अनुमति दी जाएगी.

यहां होंगे डाइवर्जन
झांसी होटल की ओर से इलाइट चौराहा आने वाले वाहनों को इलाहाबाद बैंक चौराहा से डायवर्ट किया गया है. यहां आने वाले वाहनों को इलाहाबाद बैंक चौराहा से स्टेशन रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यहां से होते हुए वाहन स्टेशन, चित्रा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. इसी तरह चित्रा चौराहा से इलाइट की ओर जाने वाले वाहन स्टेशन रोड, इलाहाबाद बैंक चौराहा से होते हुए झांसी होटल चौराहा से जाएंगे.

homeuttar-pradesh

11 मार्च को झांसी में चेंज रहेंगे रूट, बस स्टॉप भी रहेंगे चेंज, जानें वजह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment