Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Saurabh Murder Case: मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड के आरोपी मुस्‍कान और उसका प्रेमी जेल में बंद हैं. जेल में साहिल मुस्कान की नशे के कारण बिगड़ती हालत को देखते हुए जेल प्रशासन ने उनकी जांच कराई है. जिस दरिंदगी से मुस…और पढ़ें

11 रात मस्ती, साथ में खूब किया ऐश… साहिल-मुस्कान को यहां से आया सौरभ के कत्ल का आइडिया, पुलिस ने उगलवाया सच

मेरठ हत्याकांड में बड़ा खुलासा.

हाइलाइट्स

  • मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव के किए थे 15 टुकड़े.
  • हत्या के बाद दोनों 11 दिन के लिए चले गए थे हिमाचल घूमने.

Meerut Saurabh Murder News: सौरभ राजपूत मर्डर के पीछे की वजहों की कहानियां छन-छनकर बाहर आ रही हैं. मुस्कान और साहिल ने जिस तरह से सौरभ की हत्या की है उससे पुलिस तक सन्न है. मेरठ में हुआ सौरभ कुमार हत्याकांड देश का अबतक का सबसे क्रूर हत्याकांड बन गया है. इस हत्याकांड के मामले में सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान और साहिल शुक्ला जेल की कालकोठरी में बंद हैं. इन सबके बीच तरह-तरह के रहस्य पर से पर्दा उठ रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो सौरभ की हत्या कैसे की जाए ये आइडिया मुस्कान और साहिल का अकेला नहीं था, बल्कि इस पूरी प्लानिंग में एक फिल्म ने बड़ा किरदार अदा किया. जी हां, आपने सही पढ़ा अगर खबरों की माने तो मुस्कान ने तापसी पन्नू की एक फिल्म देखी थी, जिसके बाद उसे आइडिया आया कि कैसे वो सौरभ को रास्ते से हटा सकती है.

क्या यह है मामला?
सौरभ हत्याकांड से अब पूरा देश वाकिफ है. मेरठ में पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी. मगर, यह हत्या कोई सामान्य नहीं थी, बल्कि क्रूरता के साथ की गई थी. उसके बाद सौरभ के शव के 15 टुकड़े करके ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था. इतना ही नहीं ये दरिंदे हत्या करने के बाद हिमाचल घूमने गए थे. यहां 11 दिन तक जमकर मस्ती की. फिर जब वापस आए तब हत्या का राज खुला. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

Meerut Murder News: जेल में बिगड़ी मुस्कान की हालत! होने जा रहा ऐसा टेस्ट, साहिल की बढ़ जाएंगी मुश्किलें

इस फिल्म से आया आइडिया
सौरभ हत्याकांड मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सौरभ की हत्या करने के लिए मुस्कान सबसे बड़ी मास्टरमाइंड निकली. उसने अपने पति को मारने के लिए यूट्यूब पर सर्च किया था कि किस तरह से हत्या की जा सकती है. सौरभ की हत्या करने से पहले मुस्कान और साहिल ने हत्या के तरीके जानने के लिए तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म हसीन दिलरुबा देखी. हसीन दिलरुबा के दोनों पार्ट देखने के बाद मुस्कान के दिमाग में सौरभ के मर्डर करने का आइडिया आया. पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि ड्रम में शव रखकर सीमेंट डालने का आइडिया साहिल का था. प्लानिंग थी कि ड्रम को मजदूरों से उठाकर बाहर फेंक देंगे, जिससे किसी को शक भी नहीं होगा.

मजदूर तक नहीं उठा पाए ड्रम
शव को ड्रम में सीमेंट के साथ सील करने के बाद मुस्कान और साहिल उसे उठा नहीं पाए. इसलिए घर के अंदर ही ड्रम को छोड़कर शिमला चले गए. वहां से लौटने के बाद मुस्कान ने मजदूरों को बुलाकर ड्रम उठाने की कोशिश की. मगर, मजदूर ड्रम नहीं उठा पाए. उसके बाद ड्रम के अंदर से बदबू भी बाहर आने लगी.

Meerut Saurabh Murder News: मुस्कान और साहिल नहीं… मौत से 2 घंटे पहले सौरभ संग कौन था वो मिस्ट्री मैन? चल गया पता

11 दिन बिताए थे हिमाचल में
सौरभ 24 फरवरी को 2 साल बाद लंदन से बेटी का बर्थडे मनाने घर लौटा था. 3 मार्च को घर पर उसकी हत्या कर दी जाती है. हत्या भी ऐसी कि रूह कांप जाए. सौरभ के सिर और हाथ काटकर साहिल अपने घर ले जाता है. फिर वापस मुस्कान के घर में शव को ड्रम में सीमेंट से सील क देता है. इसके बाद दोनों अगले ही दिन 11 दिन के हिमाचल टूर पर निकल जाते हैं. इस हत्या के हर एंगल को जोड़ा जा रहा है. इसमें तंत्र-मंत्र से लेकर हिमाचल में दोनों की 11 दिन की क्राइम कुंडली खंगालने की कोशिश भी शामिल है.

homeuttar-pradesh

साहिल-मुस्कान को यहां से आया सौरभ के कत्ल का आइडिया, पुलिस ने उगलवाया सच

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment