Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पर हमला क्यों हुआ, किसने किया? इसकी गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है. सैफ अली खान के घर में हमलावर को लेकर अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस ने पूरी कहानी बताई है कि…और पढ़ें

11 लोग, 12वीं मंजिल और 1 हमलावर, सैफ अली खान के घर में कांड की कहानी, जानिए कहां झोल?

सैफ अली खान की सर्जरी हो चुकी है और वह खतरे से बाहर हैं.

Saif Ali Khan News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में हमलावर घुसा. अंधेरी रात में सैफ को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया. हमलावर घर से फरार भी हो गया. पर अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. सैफ अली खान को गंभीर चोट आई है. तभी उनकी सर्जरा में करीब पांच घंटे का वक्त लगा. पुलिस की 20 टीमें हमलावर की तलाश में जुटी हैं. अब सवाल है कि आखिर हमलावर कौन था, उसकी हाई सिक्योरिटी वाले घर में एंट्री कैसे हुई, क्या कोई घर का ही भेदिया है? फिलहाल, पुलिस ने सैफ अली खान की घरेलू सहायिका यानी नौकरानी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

सैफ अली खान की घरेलू नौकरानी का नाम है एलियाममा फिलिप्स. उसने ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सैफ अली खान पर हमले के बाद सशस्त्र डकैती, जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास और घर में घुसपैठ के लिए भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई. सैफ अली खान के घर कब, कितने बजे और क्या हुआ? नौकरानी फिलिप ने अपनी शिकायत में विस्तार से सबकुछ बताया है.

पुलिस शिकायत में क्या-क्या
पुलिस को दी शिकायत में फिलिप्स ने बताया, ‘मैंने पहली बार करीब 2.30 बजे घुसपैठिए के घुसने की आवाज सुनी. मैंने सोचा कि करीना कपूर होंगी, जो अपने बच्चों को देखने आई थी. मुझे लगा कि करीना जहांगीर (जेह) बाबा को देखने आई हैं और मैं उन्हें देखने गई थी. मैं उन्हें वहां नहीं देख पाई और वापस बिस्तर पर चली गई. लेकिन मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है, और जब मैं वापस देखने गई, तो मैंने एक आदमी की परछाईं देखी … वह बाथरूम से बाहर आया और जेह बाबा के बेडरूम में घुसने की कोशिश की. मैंने तुरंत शोर मचाया.’ उसने बताया कि हमलावर के हाथ में हैकसॉ ब्लेड हथियार था.

वहीं, पुलिस अबतक यह गुत्थी नहीं सुलझा पाई है कि आखिर हमलावर सैफ के घर में कैसे घुसा? पुलिस के आला अधिकारी की मानें तो यह स्पष्ट नहीं है कि घुसपैठिया फ्लैट में कैसे घुसा क्योंकि जबरन प्रवेश का कोई सबूत नहीं मिला है. उसे इमारत से आग से बचने वाली सीढ़ियों से निकलते हुए देखा गया था. इसे सीसीटीवी में कैद कर लिया गया. जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें उस हमलावर को बाहर निकलते समय कैमरे की ओर देखते हुए देखा जा सकता है.

घर में छिपा हमलावर?
टीओआई की खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि करीना कपूर खान घटना से कुछ मिनट पहले ही घर लौटी थीं. सैफ अली खान, करीना कपूर, एक मेल नौकर और तीन नौकरानियों ने उस हमलावर का सामना किया. हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला किया. जब सबने पकड़ने की कोशिश की तो उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. इस बीच सैफ खून से लथपथ हो चुके थे. आनन-फानन में करीना उन्पुहें अस्पताल ले जाने के लिए नीचे उतरीं. जब सैफ और करीना नीचे आए, इसी दौरान हमलावर भाग गया.

ऑटो से गए सैफ अली खान
रिपोर्ट में दावा किया गया कि घटना के वक्त सैफ अली खान के फैमिली ड्राइवर ड्यूटी पर मौजूद नहीं था. इसलिए करीना ने अपनी घरेलू सहायिका को एक ऑटोरिक्शा को रोकने के लिए नीचे भेजा. इस बीच एक नौकरानी ने सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम को फोन किया. इब्राहिम उसस वक्त घर में नहीं थे. वह पड़ोस की ही एक दूसरी इमारत में रहते हैं.. इब्राहिम और एक घरेलू सहायक (हरि) अभिनेता को लीलावती अस्पताल ले गए जहां उनकी सर्जरी हुई.

घर में 11 लोग थे मौजूद
पुलिस का कहना है कि जिस वक्त हमलावर घर में कांड कर रहा था, तब फ्लैट में 11 लोग मौजूद थे. सैफ अली खान , उनकी पत्नी करीना खान और दो बच्चे तैमूर और जेह भी वहीं थे. घटना के वक्त घर के तीन मेल नौकर 12वीं मंजिल की छत पर सो रहे थे. अब पुलिस जांच कर रही है कि क्या किसी कर्मचारी ने घुसपैठिए को अंदर जाने दिया. फिलहाल, सैफ अली खान की सर्जरी हो चुकी है. वह खतरे से बाहर हैं.

homeentertainment

11 लोग, 12वीं मंजिल और 1 हमलावर, सैफ के घर में कांड की कहानी, जानिए कहां झोल?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment