[ad_1]
Last Updated:
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में डीपीएस स्कूल की छात्रा रिदिमा सिंह ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है. रिदिमा को पांच सौ में से 498 अंक प्राप्त हुआ.

बाकी स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा बनी रिदिमा (इमेज- फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- रिदिमा सिंह ने 12वीं में 99.6% अंक हासिल किए
- रिदिमा को गणित और अंग्रेजी में 100 में से 100 अंक मिले
- रिदिमा ने सोशल मीडिया का सही तरीके से उपयोग किया
सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट्स आ चुके हैं. बुलंदशहर की रहने वाली रिदिमा ने जिले में टॉप किया है. रिदिमा ने एग्जाम में 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. रिदिमा को गणित, अंग्रेजी समेत चार विषयों में पूरे 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं. इतिहास विषय में उन्हें 100 में से 98 अंक मिले हैं. उन्होंने इस रिजल्ट के साथ जिले का नाम रोशन कर दिया.
इस शानदार प्रदर्शन के बाद रिदिमा न सिर्फ अपने स्कूल की बल्कि पूरे जिले की शान बन गई हैं. रिदिमा सिंह डीपीएस स्कूल बुलंदशहर की बारहवीं की छात्रा हैं. उनकी इस उपलब्धि से न केवल स्कूल प्रशासन गर्वित है बल्कि उनके माता-पिता की खुशी का भी ठिकाना नहीं है. रिदिमा के स्कूल में जश्न का माहौल है और शिक्षक भी रिदिमा की मेहनत की खुले दिल से सराहना कर रहे हैं. बता दें कि आज सीबीएसई ने पहले बारहवीं और फिर दसवीं के रिजल्ट्स जारी किये हैं.
सोशल मीडिया को भी कहा थैंक्स
अपनी सफलता पर बात करते हुए छात्रा रिदिमा सिंह ने बताया कि उन्होंने इन अंकों को प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत की है. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया था लेकिन सही तरीके से. अपने फ्यूचर प्लान को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि वो आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी कर अधिकारी बने. रिदिमा की यह सफलता प्रेरणा है उन सभी छात्रों के लिए जो मेहनत और लगन से पढ़ाई कर रहे हैं.
लड़कियों ने मारी बाजी
इस साल सीबीएसई बारहवीं में सफल स्टूडेंट्स का परसेंट 80.10 रहा. इसमें लड़कियोंका परसेंटेज 85.82 फीसद और लड़कों का 76.10 फीसद रहा. इस साल यूपी में कुल 346799 छात्रों ने बारहवीं के एग्जाम दिए थे. इनमें से 203985 छात्रों और 142814 छात्राओं ने परीक्षा दी थी.

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
[ad_2]
Source link