Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:आईएएनएस

Last Updated:

Pariksha Pe Charcha: विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ में बच्चों को पॉजिटिव रहने और तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए. विक्रांत ने पावर टूल जर्नलिंग और विजुअलाइजेशन पर भी जोर दिया.

‘12वी फेल’ एक्टर ने परीक्षा पर चर्चा में बच्चों को दिया गुरुमंत्र, बताया तनाव मुक्त रहने का सीक्रेट

विक्रांत मैसी ने परीक्षा पर चर्चा के दौरान बच्चों को स्ट्रेस फ्री रहने का तरीका बताया.

नई दिल्ली.  ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 6वें एपिसोड में एक्टर विक्रांत मैसी शामिल हुए. उन्होंने मिशन क्रिएटिविटी विद पॉजिटिविटी यानी अपनी पढ़ाई के साथ पॉजिटिव कैसे रहें इसपर बच्चों को स्पेशल टिप्स दिए. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को पावर टूल जर्नलिंग, पावर ऑफ विजुअलाइजेशन का मंत्र भी दिया. ये भी कहा कि अपनी कोशिशों को नजरअंदाज न करें उन्हें पूरा सम्मान दें.

विक्रांत मैसी के साथ भूमि पेडनेकर ने भी बच्चों को परीक्षा और तैयारी के दौरान तनाव मुक्त रहने के लिए कहा. एक्टर ने कहा कि ये बहुत जरूरी है कि बच्चे पॉजिटिव रहें. बच्चों संग बातचीत के दौरान विक्रांत मैसी ने कहा, ‘बच्चों, आप सब बहुत लकी हो कि आज आपके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा’ है. हमारे समय में इतनी सुविधा नहीं थी. हमारे बचपन में कर्फ्यू जैसा माहौल होता था परीक्षा के दौरान. हम पूरे साल खेल खेलते थे, मगर परीक्षा में खेल का सवाल ही नहीं उठता था. हमारे समय में केवल टीवी हुआ करता था और केबल भी काट दिया जाता था’.

वो आगे कहते हैं, ‘आज के समय में प्ले टाइम मोबाइल से जुड़ गया है और हमारे समय में ये मैदान से जुड़ा रहता था. बच्चों, पीएम मोदी भी कहते हैं कि जो प्रेजेंट है, वो आज के समय में सबसे खास प्रेजेंट है’. विक्रांत ने पेरेंट्स के लिए कहा कि बच्चों पर अनजाने में दबाव न बनाएं. उनकी स्किल्स को पहचानें, नंबरों के पीछे ना भागें, नजरें नीचे और सोच ऊपर रखें.

विक्रांत ने बच्चों संग पावर ऑफ विजुअलाइजेशन के बारे में भी बात की. उन्होंने बच्चों से कहा, ‘एक लड़का रहता है जो साइकिल से चलता है. एक समय पर उसे कोई पहचान वाला मिलता है और फिर वह रुकता है, नमस्कार करता है, फिर आगे बढ़ जाता है. कहानी सुनाने के बाद विक्रांत ने बच्चों से पूछा, ‘आप लोग बताइए कि आपने किस रंग की शर्ट देखी’ सब ने अलग-अलग रंग की शर्ट देखी होगी और पढ़ाई या किताबों के साथ भी ऐसा ही होता है. एक ही किताब आप सब पढ़ेंगे, मगर विजुअलाइज अलग-अलग तरह से करेंगे.

homeentertainment

‘12वी फेल’ एक्टर ने परीक्षा पर चर्चा में बच्चों को दिया गुरुमंत्र

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment