Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

टेक्नो ने भारत में अपने नए बजट 5G स्मार्टफोन Tecno Pova 6 Neo को पेश कर दिया है. ये फोन खास AI फीचर्स और हाई सेंसर कैमरे के साथ आता है. कंपनी ने Tecno Pova 6 Neo की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रखी है, जो कि इसके 6GB + 128GB के लिए है. वहीं फोन के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. इस नए फोन की खरीद पर कंपनी ने 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस देने की भी बात कही है. आइए जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

टेक्नो पोवा 6 नियो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया जाता है, और इसका रेजोलूशन 720×1,600 पिक्सल का है. ये Android 14 पर बेस्ड HiOS 14.5 पर काम करता है. ये मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक रैम के साथ पेश किया गया है, और इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत

सबसे कमाल है कैमरा
कैमरे के तौर पर Tecno 3x इन-सेंसर ज़ूम के साथ AI-वाले 108 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है. फोन का बैक कैमरा सुपर नाइट मोड, टाइम-लैप्स, वीलॉग और डुअल वीडियो जैसे फोटोग्राफिक मोड को सपोर्ट करता है.

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है. फोन का वजन 192.3 ग्राम है, इसे धूल और पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग की जाती है.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में किस नंबर पर चलाना चाहिए फ्रिज? सालों से इस्तेमाल करने वाले भी करते हैं गलती

कनेक्टिविटी के लिए पोवा 6 नियो में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 मिमी ऑडियो जैक है. फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है.

Tags: Mobile Phone

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment