[ad_1]
कोडक ने भारत में दो नए QLED टीवी लॉन्च कर दिए हैं. लेटेस्ट कोडक 32-इंच QLED टीवी और कोडक 43-इंच QLED टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस से लैस हैं और दोनों में 48W का स्पीकर आउटपुट दिया जाता है. इसमें गूगल असिस्टेंट की सुविधा भी दी जाती है. कंपनी ने अपने लेटेस्ट 32-इंच QLED टीवी की कीमत 11,499 रुपये रखी है, और ग्राहक इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं.
वहीं दूसरी तरफ कोडक 43-इंच QLED टीवी की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है, और इसे ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा, कंपनी ने 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच की खासियत के बारे में भी बताया है लेकिन उनकी कीमत खुलासा नहीं किया गया है.
कैसे हैं Kodak 32-इंच, 43-इंच QLED TV के स्पेसिफिकेशंस?
कोडक 32-इंच QLED टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस से लैस है, जो एक एडवांस सराउंड साउंड ऑडियो टेक्नोलॉजी है. ये टेक्नोलॉजी यूज़र्स को 7.1 चैनल तक हाई-फ़िडेलिटी सराउंड साउंड का आनंद लेने की अनुमति देती है. इस स्मार्ट टीवी के स्पीकर इसके डुअल बॉक्स स्पीकर से 48W RMS आउटपुट देते हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह बेहतर ऑडियो है.
स्मार्ट टीवी में तीन HDMI पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं और ये Google एंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है, जो यूज़र्स को नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब, डिज़नी+ हॉटस्टार और दूसरी कई स्ट्रीमिंग सर्विसेज का फायदा देता है.
दूसरी तरफ कोडक 43-इंच QLED टीवी की बात करें तो ये DTS TruSurround के साथ आता है और डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन के साथ डॉल्बी डिजिटल प्लस से भी लैस है, जो बेहतर ऑडियो और वीडियो आउटपुट देता है.
लेटेस्ट कोडक 43-इंच QLED टीवी में बेज़ल लेस डिज़ाइन, HDR 10+ सपोर्ट, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा होने का दावा किया गया है. इसमें 1,000 से ज्यादा ऐप्स के लिए इनबिल्ट क्रोमकास्ट और एयरप्ले सपोर्ट भी शामिल है.
कंपनी ने ये भी बता दिया है कि फ्लिपकार्ट GOAT सेल 2024 और अमेज़न प्राइम डे 2024 के दौरान टीवी को अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 09:05 IST
[ad_2]
Source link