[ad_1]
रायपुर. सर्दियों के मौसम में फैशन का जादू बरकरार है और लड़कियों के लिए ट्रेंडिंग कपड़ों का बाजार सज चुका है. इस सीजन में स्टाइलिश और गर्म कपड़े बेहद कम दाम पर उपलब्ध हैं. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में स्वदेशी मेला लगा हुआ है, यहां आपको खास ऑफर और डिस्काउंट में कपड़े मिल रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते प्रभाव के बावजूद, लोकल बाजार में भीड़ बढ़ी है. यहां ग्राहकों को कपड़े न केवल ट्रेंडिंग डिजाइन में मिल रहे हैं, बल्कि गुणवत्ता और कीमत का सही संतुलन भी देखने को मिल रहा है.
दुकानदार मो. शरीक ने बताया कि वे भोपाल के रहने वाले हैं. रायपुर के स्वदेशी मेले में इनकी दुकान सजी हुई है. यहां आपको खासकर लड़कियों के लिए विंटर स्पेशल ट्रेंड फैशन वाले के कपड़ों की ढेरों वैरायटी मिलने वाली है. 1500 से 2000 रुपए वाले विंटर कपड़े मात्र 450 रुपए में मिल जाएंगे. उनका कहना है कि यहां 20 से अधिक वैरायटी के विंटर स्पेशल फैशन के कपड़े उपलब्ध हैं. सभी कपड़े वूलन वाले हैं जो हिमाचल में तैयार हुए हैं. पानीपत से भी विंटर स्पेशल कपड़ों के कलेक्शन मंगाए गए हैं.
1200 वाले कपड़े 350 रुपए में
दुकानदार ने आगे बताया कि अभी ट्रेंड के हिसाब से विंटर कपड़ों की कलेक्शन रखा गया है. इसकी बहुत डिमांड भी है. हर साल इनके द्वारा स्वदेशी मेले इन कपड़ों की सेल की जाती है. पिछले 12 वर्षों से राजधानी में ट्रेंड वाले कपड़े बेहद कम दाम में बेचते आ रहे हैं. इनका कहना है कि जो कपड़े बाजार में 1000-1200 रुपए में मिलते हैं वे स्वदेशी मेले में 350 रुपए में मिल रहे हैं. इस विंटर सीजन आपको भी डैशिंग लुक अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी की चाह है तो इन स्पेशल विंटर कपड़ों की शॉपिंग बेहद ही कम दाम पर कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 11:13 IST
[ad_2]
Source link