[ad_1]
Last Updated:
Adolescence TV Series Explained: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘Adolescence’ की तारीफ की. सीरीज किशोरावस्था, ऑनलाइन इंफ्लूएंस और हिंसा के खतरों पर आधारित है.

13 साल का बच्चा, हथकड़ी, जुर्म और तबाही…4 एपिसोड में सिमटी दिल दहला देने वाली कहानी
हाइलाइट्स
- ब्रिटेन के पीएम ने नेटफ्लिक्स सीरीज ‘Adolescence’ की तारीफ की.
- सीरीज किशोरावस्था, ऑनलाइन इंफ्लूएंस और हिंसा के खतरों पर आधारित है.
- अनुराग कश्यप ने भी ‘Adolescence’ की तारीफ की.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने हाल में ही नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज की खूब तारीफ की. उन्होंने ये तक कहा कि इसमें दिखाए गए विषय को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. स्कूल में भी हर बच्चे को इस सीरीज को दिखाया जाना चाहिए. उनसे पहले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी इस सीरीज की तारीफ कर चुके हैं. चलिए इसके बारे में बताते हैं.
नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट ड्रामा Adolescence इस वक्त सुर्खियां बटोर रही है. जिसके सपोर्ट में ब्रिटेन के पीएम भी आए. ये सीरीज ऑनलाइन इंफ्लूएंस और युवाओं में बढ़ती हिंसा के खतरों के बारे में दिखाती है. ‘एडोलसेंस’ एक ऐसी क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है जो समाज, किशोरावस्था और परिवार की गहराइयों को बड़ी ही शानदार तरीके से पर्दे पर उकेरती है.
पीएम ने भी की तारीफ
पीएम कीव स्टारमर ने संसद में सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि वह और उनका परिवार इस सीरीज़ को देख रहे हैं. उनका 16 साल का बेटा और 14 साल की बेटी भी इसे देख रहे हैं. उन्होंने इसे एक पावरफुल सीरीज बताया और साथ ही अपील की कि इस सीरीज में दिखाए गए विषय की जरूर चर्चा होनी चाहिए.
उन्होंने जोर देते हुए ये भी कहा कि स्कूल के बच्चों को जरूर इस टीवी सीरीज से रूबरू करवाना चाहिए. ‘एडोलसेंस’ सीरीज में किशोरावस्था के सबसे अहम पहलू को दर्शाया गया है जिसकी चर्चा जरूर होनी चाहिए. पीएम ने कहा कि ऑनलाइन प्रभाव में आकर बच्चों में हो रही हिंसा एक गंभीर समस्या है, और हमें इसे रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए.
Adolescence ड्रामा की कहानी
यह कहानी एक 13 साल के बच्चे जेमी मिलर की है. जिसे अपनी ही स्कूल की एक लड़की की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह सोशल मीडिया के अंधकार को उजागर करती है. ये किशोरों के मानसिक विकास और व्यवहारिक जो बदलाव आते हैं, उसे भी दिखाती है.
कहां कैसे देखें
एडोलेसेंस के चार एपिसोड है. स्टीफन ग्राहम, ओवेन कूपर, एरिन डोहर्टी, फेन मार्से, जो हार्टले और ऑस्टिन हेन्स जैसे सितारे हैं. जिसे फिलप बरंतिनी ने डायरेक्ट की है. इस सीरीज की इसलिए भी चर्चा हुई क्योंकि इसे एक ही शूट में बनाया गया कोई एडिटिंग नहीं हुई. ये एक क्राइम ड्रामा है जहां किशोरों के जरूरी विषय को उठाते हुए जबरदस्त कहानी दिखाई गई है. इसलिए इसकी इतनी तारीफ हुई है. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
अनुराग कश्यप ने की भर-भरकर तारीफ
एडोलेसेंस की तारीफ में गैंग ऑफ वासेपुर जैसी फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप ने भी लंबा पोस्ट किया. जहां उन्होंने चाइल्ड एक्टर की तारीफ की और कहा कि ये बच्चा बड़ा होकर कमाल करेगा. साथ ही इस सीरीज के विषय की भी तारीफ की.
[ad_2]
Source link