[ad_1]
Last Updated:
Katrina Kaif Slap Actor: कैटरीना कैफ हमेशा प्यारी-सी स्माइल के साथ दिखती हैं. लेकिन सालों पहले एक मूवी के सेट पर एक्ट्रेस ने एक्टर को 16 थप्पड़ जड़ दिए थे. पर क्यों?
Katrina Kaif Slap Actor: कैटरीना कैफ ने अपनी एक्टिंग और डांस मूव्स से लोगों के दिल में खास पहचान बनाई. शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक, कई बड़े सितारों के साथ वो फिल्में कर चुकी हैं. पर एक्ट्रेस ने साल 2011 में फिल्म के सेट पर अभिनेता को 16 थप्पड़ क्यों मारे? इस अभिनेता का नाम सुन आप हैरान रह जाएंगे.
किस्सा 13 साल पुराना है. कैटरीना फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म के सेट पर उन्होंने एक्टर इमरान खान को 16 थप्पड़ जड़े थे.
कैटरीना कैफ ने क्यों मारे थे 16 थप्पड़?
इमरान खान ने खुद इस किस्से के बारे में मीडिया को बताया था. अभिनेता ने बताया था कि कैटरीना ने ऐसा शूट के लिए किया था. थप्पड़ मारने का सीन शूट हुआ और पैकअप हो गया. लेकिन अगले दिन जब सब शूट पर आए तो कैटरीना थप्पड़ मारने वाले सीन से खुश नहीं थीं. वो चाहती थीं कि सीन दोबारा शूट हो.
परफेक्ट शूट के लिए हुई इतनी मेहनत
पिंकविला की रिपोर्ट कैटरीना के मुताबिक, इस बारे में बात करते हुए कैटरीना ने कहा था कि उन्हें शूट पर मूड में आने में थोड़ा वक्त लगता है. जब उन्होंने पहली बार थप्पड़ मारा तो एहसास नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने तब तक रिटेक दिए जब तक सीन परफेक्ट शूट नहीं हुआ. ऐसा किसी फिल्म के लिए पहली बार नहीं हुआ. कई बार परफेक्ट सीन के लिए सितारों को कई रिटेक देने पड़ते हैं.
मेरे ब्रदर की दुल्हन फिल्म
इसे भी पढ़ें – TV सीरियल की वो फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट…जो अब बन गई 25 करोड़ की मालकिन, अदाओं से लूटती हैं फैंस का दिल
फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ की कहानी
फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ रोमांटिक कॉमेडी मूवी है. जिसमें कैटरीना कैफ और इमरान खान के अलावा अली जफर भी नजर आए. पहले इमरान ने इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मना रह रहे थे. लेकिन बाद में उन्होंने हां कर दिया. अली अब्बास जफर ने मूवी को डायरेक्ट किया था. फिल्म को 22 करोड़ के बजट में बनाया गया था और वर्ल्ड वाइड कमाई 90 करोड़ के आसपास की थी.
मूवी की अनोखी लव स्टोरी को तो फैंस ने पसंद किया ही था. साथ में डंकी, छूमंतर और मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसे गाने भी इसी फिल्म के हैं, जो आज तक पसंद किए जाते हैं.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 13, 2025, 16:48 IST
[ad_2]
Source link