Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

TV Popular Actress: टीवी की एक फेमस एक्ट्रेस बनना कुछ और चाहती थीं. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि वो मुंबई आ गईं. फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं.

13 साल बड़े एक्टर को डेट कर रहीं ये TV एक्ट्रेस, कभी बनना चाहती थीं डॉक्टर, अब एक एपिसोड से कमाती हैं लाखों!

शिवांगी जोशी

TV Popular Actress: टीवी की कई एक्ट्रेस लोगों के दिलों पर राज करती हैं. ऐसी की एक बेहद सुंदर एक्ट्रेस की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं. वो बनना चाहती थीं डॉक्टर. पढ़ाई में बहुत तेज थीं. लेकिन फिर उनके साथ ऐसा कुछ हुआ कि लाइफ चेंज हो गई. वो कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन बन गईं. उनकी एक्टिंग और शो को फैंस का ढेर सारा प्यार भी मिला.

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आने वाली नायरा हैं. उनका असली नाम शिवांगी जोशी है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की थी.

क्या बनना चाहती थीं शिवांगी जोशी?
शिवांगी जोशी ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया था कि वो क्या बनना चाहती थीं. उन्होंने कहा था कि वो कोरियोग्राफर बनना चाहती थीं. इसके बाद उनके पास एक और विकल्प था. डॉक्टर बनने का है. एक्ट्रेस पढ़ाई में शुरुआत से ही बहुत तेज थीं. पर फिर भी शिवांगी जोशी एक्ट्रेस कैसे बन गईं?

फिर कैसे बन गयीं एक्ट्रेस
जब शिवांगी जोशी 9वीं क्लास में थी तो कुछ लोगों ने उन्हें ताने मारे. कहा ‘एक्ट्रेस बनने वाली थी, नहीं बन पाई क्या.’ यही बात शिवांगी को बिल्कुल पसंद नहीं आई. उन्होंने सबको मुंहतोड़ जवाब देने की ठान ली. इसके कुछ समय बाद वो मुंबई आईं और उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.  ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचो’ शो में उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था.

इसे भी पढ़ें – अनुपमा सीरियल के एक एपिसोड से कितना कमा लेती हैं रुपाली गांगुली? पूरी स्टार कास्ट लेती है तगड़ी फीस

shivangi joshi bf name

शिवांगी जोशी-कुशाल टंडन

क्या कुशल टंडन को कर रहीं डेट?
कुशाल टंडन एक समय पर गौहर खान के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से शिवांगी के साथ उनका नाम जुड़ रहा है. एक्ट्रेस कुशाल से 13 साल छोटी हैं. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कुशाल ने बताया था कि वो शिवांगी को डेट कर रहे हैं.

लाखों में लेती हैं फीस
कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवांगी जोशी की नेटवर्थ लगभग 37 करोड़ . खतरों के खिलाड़ी से लेकर नायरा तक के किरदार में उन्हें देखा जा चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

homeentertainment

13 साल बड़े एक्टर को डेट कर रहीं ये TV एक्ट्रेस, कभी बनना चाहती थीं डॉक्टर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment