[ad_1]
Last Updated:
रोमारिया शेफर्ड ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में आरसीबी की ओर से खेलते हुए 14 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. इस दौरान यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड टूटने से बाल ब…और पढ़ें

रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल सीजन का फास्टेस्ट अर्धशतक जड़ा.
हाइलाइट्स
- रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
- यशस्वी जायसवाल के नाम 13 गेंदों पर हाफ सेंचुरी दर्ज है
- रोमारियो सीजन के सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ने वाले बैटर बने
नई दिल्ली. रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल के इस लीग में कैरेबियन पॉवर दिखाया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे शेफर्ड ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में महज 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ डाला, जो इस सीजन की फास्टेस्ट फिफ्टी है. उन्होंने खलील अहमद के एक ओवर में 33 रन बटोरे जिसमें लगातार 2 सिक्स के बाद चौका और फिर छक्का सहित नोबॉल पर सिक्स और डॉट गेंद के बाद फिर चौका जड़ा. आईपीएल के इतिहास में यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल के नाम आईपीएल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड है. रोमारियो ने आखिरी के दो ओवरों में सीएसके के गेंदबाज मथीसा पथिराना और खलील अहमद को अपना निशाना बनाया.
ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 6 छक्के और 4 चौके जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 378.57 का रहा. वह यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड तोड़ने से चूके गए.जायसवाल ने 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों पर पचासा जड़ा था जो आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है. भारत की ओर से केएल राहुल भी 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ चके हैं जबकि पैट कमिंस के नाम भी 14 गेंदों पर हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड है.
एक ओवर में रोमारियो ने 33 रन हासिल किए. यह आईपीएल इतिहास के एक ओवर में चौथा सबसे ज्यादा रन है. उन्होंने सीएसके के गेंदबाज खलील अहमद की गेंदों पर ये रन बनाए. आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ आरसीबी के लिए 37 रन बनाए थे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में 5 विकेट पर 213 रन बनाए. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 33 गेंद में 62, जैकब बेथेल ने 33 गेंद में 55 और रोमारियो शेफर्ड ने सिर्फ 14 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है.
[ad_2]
Source link