[ad_1]
Last Updated:
Vaibhav Suryavanshi scores century- what was you doing in 14 years: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में 35 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रचा. वीरेंद्र सहवाग, संजू सैमसन और इरफान पठान ने उनकी तारीफ की. वसीम जाफर…और पढ़ें

बिहार के लाल ने 14 साल की उम्र में आईपीएल में सेंच्यूरी लगाई है.
हाइलाइट्स
- वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर शतक लगाया.
- वैभव की तारीफ में सहवाग, सैमसन और पठान ने पोस्ट की.
- 14 साल की उम्र में वैभव ने आईपीएल में इतिहास रचा.
Vaibhav Suryavanshi scores century- what was you doing in 14 years: 13 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले बिहार के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले वैभव अब 14 साल के हो गए हैं. बीती रात उन्होंने अपने दूसरे मैच में 35 गेंद पर शानदार शतक लगाकर क्रिकेट वर्ल्ड में हाहाकार मचा दिया. बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले इस ‘बाल बल्लेबाज’ ने न केवल अपनी तूफानी बैटिंग से सुर्खियां बटोरीं, बल्कि एक्स पर क्रिकेटरों और दिग्गजों को अपना दीवाना बना लिया. वैभव के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन और आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जमाने की उपलब्धि ने क्रिकेट बिरादरी को उनकी प्रतिभा का कायल बना दिया है.
वैभव ने 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने 20 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के शामिल थे. इस प्रदर्शन के बाद इस लड़के ने क्रिकेट प्रशंसकों के साथ-साथ पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों का ध्यान खींचा. फिर बीती रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक ठोककर उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस पारी ने एक्स पर तारीफों की बाढ़ ला दी.
X पर खूब मिली तारीफ
अब एक्स पर हर कोई ये सवाल पूछ रहा है- 14 साल की उम्र में आप क्या कर रहे थे जनाब? पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर लिखा- वैभव सूर्यवंशी का भविष्य उज्ज्वल है. इतनी कम उम्र में इतना आत्मविश्वास और तकनीक देखकर हैरानी होती है. वह भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार हो सकता है. सहवाग ने वैभव को सलाह भी दी कि वे अपनी बुनियादी तकनीक पर ध्यान दें और जल्दबाजी से बचें.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी उनकी तारीफ की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया- वैभव ने दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. उनकी निडरता और खेल के प्रति जुनून प्रेरणादायक है. राजस्थान रॉयल्स को उन पर गर्व है. संजू सैमसन चोट की वजह से बीती रात वाला मैच नहीं खेल पाए और उनकी जगह ही वैभव को मैदान में उतरने का मौका मिला. सैमसन ने यह भी कहा कि वैभव की मेहनत और समर्पण युवा क्रिकेटरों के लिए एक मिसाल है.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने वैभव की तुलना युवा सचिन तेंडुलकर से करते हुए लिखा- वैभव की बल्लेबाजी में वही जुनून और आक्रामकता दिखती है जो कभी सचिन में दिखती थी. अगर वह इसी तरह मेहनत करते रहे तो भारतीय क्रिकेट को एक नया हीरो मिलेगा.
वैभव के कोच और मेंटर वसीम जाफर ने भी एक्स पर उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने लिखा- वैभव की प्रतिभा को निखारना मेरे लिए गर्व की बात है. उनकी तकनीक और खेल को पढ़ने की क्षमता असाधारण है. वह ब्रायन लारा को अपना आदर्श मानते हैं और उनकी बल्लेबाजी में लारा की झलक दिखती है.
हालांकि, कुछ क्रिकेटरों ने वैभव की उम्र को लेकर विवाद पर भी टिप्पणी की. 2024 में उनकी रणजी ट्रॉफी डेब्यू के दौरान उम्र संबंधी सवाल उठे थे, जिस पर पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने एक्स पर लिखा- वैभव की प्रतिभा पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. उम्र का विवाद अनावश्यक है; उनका बल्ला मैदान पर जवाब देता है.
वैभव की इस असाधारण यात्रा ने न केवल क्रिकेटरों बल्कि प्रशंसकों को भी प्रभावित किया है. एक्स पर उनकी तारीफ में हजारों पोस्ट्स और कमेंट्स देखे जा सकते हैं, जिसमें उन्हें ‘मिनी ऋषभ पंत’ और ‘बिहार का लाल’ कहा जा रहा है.
[ad_2]
Source link