Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Vicky Kaushal Chhava : विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है. लोग इस फिल्म को बहुत प्यार दे रहे हैं. क्या आप जानते हैं इस फिल्म की पहली पसंद विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना नहीं क…और पढ़ें

140 करोड़ में बनी फिल्म, इस सुपरस्टार ने ठुकराया ऑफर अब तोड़ रही सभी रिकार्ड्स

छावा फिल्म की पहली पसंद….(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने 200 करोड़ की कमाई की.
  • महेश बाबू ने ‘छावा’ में काम करने का ऑफर ठुकराया.
  • ‘छावा’ साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनी.

नई दिल्ली : विक्की कौशल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘छावा’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए विक्की और रश्मिका पहली पसंद नहीं थे? रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स ने पहले छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका के लिए टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू को अप्रोच किया था. हालांकि, महेश बाबू ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके बाद डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने विक्की कौशल को कास्ट किया.

इसी तरह, येसुबाई भोंसले की भूमिका के लिए पहले कैटरीना कैफ को अप्रोच किया गया था. हालांकि, उन्होंने ये ऑफर क्यों ठुकराया, इसकी सही वजह सामने नहीं आई. बाद में, ये भूमिका रश्मिका मंदाना को मिली.

200 करोड़ का आंकड़ा किया पार

14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये ऐतिहासिक बायोपिक ड्रामा अब तक भारत में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी नॉवेल से प्रेरित है और लोगों को काफी पसंद आ रही है.

फिल्म की लोकप्रियता सिर्फ हिंदी भाषी लोगों तक सीमित नहीं रही, बल्कि साउथ इंडियन फैंस ने भी इसे पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज करने की मांग की है. पीएम मोदी द्वारा फिल्म की तारीफ के बाद ये चर्चा और तेज हो गई है.

दमदार स्टार कास्ट

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ एक पीरियड ड्रामा है, जो महान मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बेस्ड है. विक्की कौशल ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले का रोल प्ले किया है.

इसके अलावा, फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. दमदार कहानी, भव्य सेट्स और शानदार अभिनय के चलते ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment