[ad_1]
Last Updated:
Pilibhit News : पीलीभीतवासियों को जल्द ही जाम की समस्या से राहत मिलने वाली है. असम हाईवे पर बन रहा नया पुल 95% पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि 15 अगस्त तक यह जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इससे शहर में ट्रैफिक जाम…और पढ़ें
गौरतलब है कि असम हाईवे पर पीलीभीत-पूरनपुर के बीच हरदोई ब्रांच नहर पर संकरे और जर्जर हो चुके पुल पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए यहां 27.41 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है. हालांकि पुल निर्माण शुरू हुए डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुका है. लेकिन तमाम अड़चनों के बाद यहां 74.8 मीटर लंबा स्टील ब्रिज तो स्थापित कर दिया गया, मगर इसके बाद निर्माणाधीन पुल की एप्रोच रोड को लेकर मामला अटक गया था.
दरअसल, एप्रोच रोड की राह में पूरनपुर तहसील के गांव उदयकरनपुर के कुछ किसानों की जमीन आ रही थी. यहां जाम की समस्या को संज्ञान में लेते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद जितिन प्रसाद जिला प्रशासन को जमीन मुहैया कराने के निर्देश दिए थे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से 3 सदस्यीय कमेटी गठित कर किसानों के साथ बैठक की गई. बैठक में किसानों की सहमति और मुआवजे की धनराशि तय होने के बाद भूमि अधिग्रहण संबंधी कार्रवाई पूरी की गई.
3 महीने में पूरी हुई मुआवजे की प्रक्रिया
इस पूरी प्रक्रिया में भी करीब दो से तीन महीने लग गए. किसानों को मुआवजा देने व जमीन हैंडओवर होने के बाद निर्माणाधीन पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड का काम भी लगभग अपने अंतिम चरण में है. कार्यदायी संस्था का दावा है कि पुल निर्माण को अंतिम रूप देने से संबंधित कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. उम्मीद है इसी माह में पुल से जुड़े सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगें. यदि सब कुछ ठीक रहा तो 15 अगस्त को नए पुल से आवागमन भी शुरू हो जाएगा.
तेजी से जारी है पुल का काम
पुल निर्माण पर अधिक जानकारी देते हुए एनएचएआई के एक्सईएन शशांक भार्गव ने बताया कि हरदोई ब्रांच नहर पर पुल से संबंधित लगभग सभी कार्य पूरे किए जा चुके है. पुल निर्माण अपने अंतिम चरण में है. उम्मीद है जल्द ही लोगों को इस नए पुल से आवागमन की सुविधा मिलेगी.
[ad_2]
Source link